यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खाटू श्याम के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जींद और नरवाना में भी होगा ठहराव
खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे जींद और नरवाना के यात्रियों को लाभ होगा। यह ट्रेन कुरुक्षेत् ...और पढ़ें
-1766680077013.webp)
खाटू श्याम जाने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन।
जागरण संवाददाता, जींद। खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसका फायदा नरवाना व जींद के यात्रियों को भी होगा। ट्रेन नंबर 09711 कुरुक्षेत्र-फुलेरा स्पेशल रेल 29 दिसंबर से एक जनवरी तक कुरुक्षेत्र से रात साढ़े 11 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे फुलेरा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09712 फुलेरा-कुरुक्षेत्र स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक फुलेरा से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर रात आठ बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।
इस ट्रेन का कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस व रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव होगा। ट्रेन नंबर 09711 कुरुक्षेत्र से रात साढ़े 11 बजे चलकर कैथल होते हुए रात 12 बजकर 52 मिनट पर नरवाना पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन एक बजकर 23 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन रोहतक के लिए एक बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी।
रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल के रास्ते ट्रेन सुबह छह बजकर 50 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। रींगस से खाटूश्याम के लिए बस या जींद में श्रद्धालु धाम पर जाते हैं। रींगस से चलकर ट्रेन रेनवाल के बाद सुबह साढ़े आठ बजे फुलेरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09712 फुलेरा से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर चलेगी, जो रेनवाल, रींगस सुबह दस बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।
रींगस से सुबह दस बजकर 55 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी, जो दोपहर बाद चार बजकर 28 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नरवाना पहुंचेगी। नरवाना से कैथल होते हुए ट्रेन रात आठ बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। जींद से खाटूश्याम के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शनिवार को सुब साढ़े दस बजे चलती है।
खाटू श्याम कलियुग के देवता
रींगस का खाटू श्याम मंदिर भगवान कृष्ण के महान भक्त बर्बरीक जिन्हें कलियुग में श्याम बाबा के नाम से पूजा जाता है को समर्पित है। इसका महत्व भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करने, कष्ट दूर करने और सच्चे विश्वास व त्याग का प्रतीक है।
यह मंदिर श्याम बाबा की कृपा पाने और आध्यात्मिक शांति के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, जहां भक्त दूर-दूर से आते हैं। मान्यता है कि खाटू जाने से पहले यहां के मंदिर और निशान (ध्वज) के दर्शन करना शुभ होता है। खाटू श्याम को कलियुग का देवता माना जाता है, जिन्होंने भगवान कृष्ण से यह वरदान प्राप्त किया था कि वे इस युग में श्याम नाम से पूजे जाएंगे।
खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन चार दिन चलेगी, जिससे जींद व नरवाना के श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके। -जेएस कुंडू, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।