Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में पुलिस की छापामारी, 16 किलो अवैध बम और पटाखे बरामद; फरार आरोपी तलाश जारी

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    जींद के रधाना गांव में पुलिस ने छापामारी कर 116 किलो अवैध पटाखे बरामद किए। एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक बाड़े से पटाखों का जखीरा पकड़ा। आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है। जिले में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है और प्रशासन सख्ती बरत रहा है।

    Hero Image
    पुलिस ने छापेमारी कर 116 किलो अवैध पटाखे किए बरामद

    जागरण संवाददाता, जींद। रधाना गांव में छापामारी कर पुलिस ने 116 किलो अवैध बम और पटाखे बरामद किए हैं। एवीटी स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि एसपी कुलदीप सिंह ने त्योहारों के सीजन में अवैध बम, पटाखे व ज्वलनशील पदार्थों की धरपकड़ को लेकर निर्देश दिए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी टीम प्रधान सिपाही जितेंद्र के नेतृत्व में रधाना अड्डे पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि रधाना गांव का दीपक दशहरा व दीवाली के त्योहार पर अवैध रूप से बम और पटाखे लाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए अपने चाचा राजेश के बाड़ में छिपा कर रखे हुए है। जिस पर टीम ने राजेश के बाड़े पर दबिश दी, तो पुलिस को देख कर दीपक फरार हो गया।

    बाड़े की तलाशी लेने पर वहां काफी पेटियों में क्रैकर बम, पटाखे बरामद हुए। जिनका वजन करने पर 116.100 किलोग्राम हुआ। बरामद बम व पटाखों के बारे में पूछताछ पर दीपक व उसका कोई स्वजन परमिट, लाइसेंस पेश नहीं कर सका। जिस पर सदर थाना पुलिस ने दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार दीपक की तलाश कर रही है।

    जिले में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है। दीवाली के मौके पर पटाखों की आतिशबाजी व पराली के धुएं से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। जिसके चलते प्रशासन पटाखों की बिक्री और फसल अवशेष जलाने वालों पर सख्ती बरत रहा है।