Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का तोहफा, 36 घंटे बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 10:55 AM (IST)

    रक्षाबंधन से पहले दिन दोपहर 12 बजे से रक्षाबंधन की रात 12 बजे तक महिलाएं अपने 15 साल के बच्चों के साथ रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी।

    रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का तोहफा, 36 घंटे बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर

    जेएनएन, जींद। रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए भाइयों के पास जाने वाली बहनों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं को 36 घंटे तक मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया है।

    परिवहन मंत्री कृष्णलाल ने पंवार स्थानीय रेस्ट हाउस बताया कि रक्षाबंधन से पहले दिन दोपहर 12 बजे से रक्षाबंधन की रात 12 बजे तक महिलाएं अपने 15 साल के बच्चों के साथ रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। पहले उनके साथ 14 साल तक के बच्चे मुफ्त सफर कर सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अफसरशाही में बदलाव की तैयारी, कई आइएएस-आइपीएस होंगे ट्रांसफर

    उन्होंने यह भी बताया कि रक्षाबंधन के दिन सभी बसों का संचालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने सभी जेल अधीक्षकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे रक्षाबंधन के दिन सलाखों के बीच राखी बंधवाने के बजाय ड्योढ़ी में बैठाकर बहनों के लिए भाई को राखी बंधवाने की व्यवस्था की जाए।

    यह भी पढ़ें: पीआइएल दाखिल कर हीरो बनने की प्रवृत्ति बंद हो : हाईकोर्ट