जेठ की गर्मी का कहर : 44 डिग्री पर तपा जींद
जागरण संवाददाता, जींद : ज्येष्ठ माह में आग उगलती गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। 4 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद : ज्येष्ठ माह में आग उगलती गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। 44 डिग्री तापमान के साथ लू के थपेड़ों से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। गर्मी की वजह से बाजार व शहर की सड़कें दिन के समय सुनसान रही और लोग घरों में दुबके रहे।
शनिवार को तापमान 45 डिग्री पहुंच सकता है। इसके बाद सोमवार से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 मई को जिले में कहीं-कहीं बूंदाबंदी होने की संभावना है। अभी तेज गर्मी की वजह से फसलों व सब्जियों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, गर्मी बढ़ने के कारण ठंडे पेय पदार्थो की मांग बढ़ गई है। नींबू के भाव में लगातार उछाल आ रहा है। गोहाना रोड पर जगह-जगह रेहड़ियों पर बेलगीरी का जूस पीने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
दिन में सिर ढंक कर बाहर निकलें
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल ¨सघल का कहना है कि दिन में घर से बाहर निकलते समय एक गिलास पानी जरूर पीएं। साथ में छाता लें या सिर पर कपड़ा ढंक लें। गर्म तासीर वाली चीजें खाने से परहेज रखें। छोटे बच्चों को गर्मी में बाहर न निकलने दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।