Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार ने लिया निर्णय, जींद में खुलेगा पैरामेडिकल महाविद्यालय; गृह मंत्री अनिल विज का एलान

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 01:45 PM (IST)

    गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि धन्ना भगत जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद के परिसर में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया। विज ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने कहा एचएसवीपी ने पैरामेडिकल महाविद्यालय जींद के निर्माण के लिए सैक्टर-9 जीन्द में 7.42 एकड़ भूमि की पेशकश की जो विभाग के विचाराधीन है।

    Hero Image
    हरियाणा सरकार ने लिया निर्णय, जींद में खुलेगा पैरामेडिकल महाविद्यालय; गृह मंत्री अनिल विज का एलान

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। Paramedical College in Jind: हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि धन्ना भगत जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद के परिसर में पैरामेडिकल महाविद्यालय (Paramedical College) खोलने का निर्णय लिया है। विज ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा सत्र (Vidhansabha Session of Haryana) के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में 7.42 एकड़ भूमि की पेशकश की

    हालांकि, चिकित्सा महाविद्यालय, जींद के परिसर में भूमि की कमी के कारण एचएसवीपी से भूमि की पहचान करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी ने पैरामेडिकल महाविद्यालय जींद के निर्माण के लिए सैक्टर-9, जींद में 7.42 एकड़ भूमि की पेशकश की है, जो विभाग के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि भूमि के चयन उपरांत निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त की जाऐगी ।

    सरकार ने काॅलेज खोलने की बनाई नई नीती

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नई नीति बनाई है जिसके तहत कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को कॉलेज के 10 किलोमीटर के दायरे में 100 बिस्तर के एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल में ट्रेनिंग लेनी होगी और इस ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जायेगी।