Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: हरियाणा में नहीं होगा AAP और JJP का गठबंधन, दुष्यंत चौटाला व आप सांसद ने अटकलों पर लगाया विराम

    Haryana Election 2024 हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (AAP and JJP Alliance) के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। पार्टियों की शीर्ष नेताओं ने भी यह साफ कर दिया है। दुष्यंत ने कहा कि जजपा सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जजपा के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं होगा।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 23 Aug 2024 08:48 AM (IST)
    Hero Image
    Haryana Election 2024: हरियाणा में नहीं होगा आप और जजपा का गठबंधन

    जागरण संवाददाता, जींद। जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) में अभी कोई गठबंधन नहीं है। दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने गठबंधन से इनकार किया है।

    गुरवार को जींद में अपने कार्यालय में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    जजपा के साथ नहीं होगा गठबंधन: संदीप पाठक

    अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ किसी तरह के कोई गठबंधन नहीं है। वैसे भी आप का गठबंधन कांग्रेस के साथ है तो जजपा के साथ कैसे होगा।

    वहीं, फतेहाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने भी कहा कि जजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं होगा। जजपा नेताओं को अपने काम पर फोकस करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनाव से पहले बढ़ी जजपा की मुश्किलें, दो और विधायकों ने छोड़ा दुष्यंत का साथ

    उन्होंने कहा कि आप के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दी गई गारंटियों को हरियाणा की जनता तक पहुंचाएंगे।

    इस चुनाव में केजरीवाल की गारंटी आप की जीत का आधार बनेगी। संदीप पाठक ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर भाजपा का कार्यकाल सही रहा होता तो चुनावी साल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' सबसे मजबूत टीम: संदीप पाठक

    संदीप पाठक ने संगठन की बात करते हुए कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के पास ही गांवों और शहरों में सबसे मजबूत टीम है।

    भाजपा के पन्ना प्रमुख संगठन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भाजपा पन्ना प्रमुखों को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या वो पन्ना प्रमुख हैं। इस पर सामने से जवाब आया कि हमें तो पता ही नहीं कि हम भाजपा के पन्ना प्रमुख हैं। न तो कोई पन्ना पकड़ाया गया और न कभी कोई बैठक हुई।

    यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट और मनु भाकर से प्रेरित होंगे मतदाता, कुश्‍ती-शूटिंग थीम पर बनेंगे पोलिंग बूथ