Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट और मनु भाकर से प्रेरित होंगे मतदाता, कुश्‍ती-शूटिंग थीम पर बनेंगे पोलिंग बूथ

    Updated: Thu, 22 Aug 2024 07:52 PM (IST)

    Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के पोलिंग बूथ स्‍पेशल थीम पर बनेंगे। पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की धाकड़ छोरियां मनु भाकर और विनेश फोगाट के खेल की थीम पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इससे युवा भी खेल के प्रति प्रेरित होंगे। वहीं खिलाड़ियों से मतदान के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाने के लिए भी संपर्क किया जा रहा है।

    Hero Image
    हरियाणा में स्‍पेशल थीम पर बनेंगे पोलिंग बूथ

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन विभिन्न थीमों पर आधारित आदर्श पोलिंग स्टेशन बनवाएगा।

    कुश्‍ती और शूटिंग पर आधारित थीम

    दादरी और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ पेरिस ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) के गेम्स कुश्ती और शूटिंग पर आधारित थीम पर बनाने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांड एंबेस्डर बनाने के लिए भी किया जा रहा संपर्क

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि ओलिंपिक में भाग लेने वाले या फिर जिले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को मतदान के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाने के लिए भी उनसे संपर्क किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट को क्यों नहीं दिया गया सिल्वर मेडल? CAS ने बताई वजह

    विनेश और मनु ने किया नाम रोशन

    विनेश फोगाट और मनु भाकर ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। मनु ने पेरिस ओलंपिक में पिस्‍टल शूटिंग में भारत के लिए दो पदक जीते। वहीं विनेश फोगाट की जर्नी तो यादगार बन गई।

    यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Endorsement Fee: पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट की बढ़ी ब्रांड वैल्यू, पहलवान ने बढ़ाई एंडोर्समेंट फीस

    कुश्‍ती में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को फाइनल में ज्‍यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालीफाई का सामना करना पड़ा। इसके बाद भावुक विनेश ने संन्‍यास का एलान भी कर दिया था। इस समय में पूरा देश विनेश के साथ खड़ा रहा।

    वहीं भारत आने के बाद विनेश को सम्‍मानित भी किया गया। हरियाणा सरकार ने विनेश को वह सभी सेवाएं देने का एलान किया है जोकि एक पदक विजेता को मिलती हैं।