Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बैठक में बच्चों को मदद पहुंचाने पर की चर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 04:39 PM (IST)

    चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी एवं निदेशक चाइल्ड हेल्पलाइन अनिल मलिक की अध्यक्षता किया गया।

    Hero Image
    बैठक में बच्चों को मदद पहुंचाने पर की चर्चा

    जागरण संवाददाता, जींद : चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी एवं निदेशक चाइल्ड हेल्पलाइन अनिल मलिक की अध्यक्षता किया गया।

    बैठक में बच्चों को उनकी जरूरत अनुसार मदद पहुंचाने पर चर्चा की गई। स्टाफ सदस्यों ने कहा कि 1098 पर आने वाली में बहुत अधिक संख्या में स्कूल लीविग सर्टिफिकेट, बच्चों की मासिक फीस तथा सिलेबस की किताबों की मांग अधिक रहती है। इस पर निदेशक अनिल मलिक ने निर्देश दिए कि जिले भर के स्कूलों से संपर्क कर पहली से 12वीं कक्षा के बच्चों और उनके अभिभावकों को आह्वान किया जाए कि किसी भी विद्यार्थी ने जिस कक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है, वह अपनी पुरानी किताबों के साथ-साथ स्टेशनरी, स्कूल बैग तथा यूनिफार्म स्वेच्छा से जिला बाल कल्याण परिषद, बाल भवन कार्यालय में जमा करवा सकता है। बैठक के दौरान सीमा, मानू, बीना, परमजीत व सुरेश इत्यादि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें