Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी या प्लॉट... CM नायब सैनी ने विनेश फोगाट के सामने रखे इनाम के तीन ऑप्शन

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 08:38 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाली विनेश फोगाट को पुरस्कार चुनने के लिए तीन विकल्प दिए हैं। विनेश फोगाट के पास 4 करोड़ रुपये की राशि प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट चुनने का विकल्प है। विनेश फोगाट को इन तीनों विकल्पों में से एक चुनकर सरकार को सूचित करना होगा।

    Hero Image
    सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट को दिए तीन ऑप्शन (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से वंचित रह गई जुलाना की कांग्रेस विधायक एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पुरस्कार चुनने का विकल्प दिया है।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करीब आठ माह पहले विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार द्वारा रजत पदक के बराबर लाभ देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के पूरा नहीं होने पर विधानसभा के इसी बजट सत्र में विनेश फोगाट ने मुख्यमंत्री के सामने आवाज उठाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश ने याद कराया था कि सरकार ने अभी तक उन्हें पुरस्कार राशि देने की घोषणा पूरी नहीं की है। तब सीएम ने कहा था कि विनेश फोगाट विधायक हैं, इसलिए उन्हें तय करना है कि वे किस तरह का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं।

    सरकार ने दिए तीन ऑप्शन

    अब हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट के सामने यह विकल्प रखा है कि वे रजत पुरस्कार के रूप में मिलने वाली चार करोड़ रुपये की राशि प्राप्त कर सकती हैं।

    दूसरा विकल्प, प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी है और तीसरा विकल्प हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट है। इन तीनों विकल्पों में से एक विकल्प चुनकर विनेश फोगाट को सरकार को अवगत कराना होगा, ताकि सरकार के पुराने वादे और घोषणा को पूरा किया जा सके।

    पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग से बाहर होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विनेश फोगाट को बहादुर बेटी बताते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की थी।

    यह भी पढ़ें- 'विनेश फोगाट लापता', जींद में क्यों लगे कांग्रेस विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर?

    विनेश का स्वागत और सम्मान किया जाएगा: नायब सैनी

    ओलिंपिक के फाइनल में प्रवेश करने पर नायब सैनी ने कहा था कि किसी भी कारण से विनेश ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा।

    हरियाणा सरकार सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये कैश और सरकारी नौकरी देती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि रजत पदक विजेता को खेल नीति के अनुसार तीन तरह के लाभ मिलते हैं। विनेश फोगाट अब विधायक हैं, इसलिए तीनों लाभ में से वे क्या लेना चाहती हैं, उनसे विकल्प के बारे में पूछा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat: राजनीतिक दंगल में विनेश का धमाकेदार आगाज, जानें रेसलिंग, रेलवे में जॉब से लेकर विधायक बनने का सफर