Haryana: दोस्ती का कत्ल! झज्जर में शराब पीने के बाद की युवक की पीट-पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के झज्जर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल झज्जर में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को राव मंगली राम पार्क में फेंक दिया था। मृतक को उसके दोस्तों ने ही मौत के घाट उतारा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

झज्जर, जागरण संवाददाता। हरियाणा के झज्जर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल, झज्जर में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को राव मंगली राम पार्क में फेंक दिया था। इस घटना का खुलासा उस दौरान जब हुआ जब सुबह के समय में लोग पार्क में आने लगे तो यह वारदात सामने आई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामग कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोस्तों ने ही की हत्या
मृतक युवक का नाम झज्जर निवासी नवदीप है। जानकारी के मुताबिक मृतक को उसके दोस्तों ने ही मौत के घाट उतारा है। जानकारी के मुताबिक रात को 11 बजे मृतक समेत तीन लोग शराब पी रहे थे। इसी दौरान इनका झगड़ा हुआ और नवदीप पुत्र श्री भगवान की हत्या की गई। यह भी सामने आया है कि एक ने तो इतनी शराब पी रखी थी कि वह मौके से भाग भी ही नहीं पाया था।
मृतक के भाई की भी हो चुकी है पहले हत्या
करीब 2:30 से 3 साल पहले नवदीप के एक भाई की भी हत्या हो चुकी है। जिसकी हत्या के मामले में रवि लोहार की संलिप्ता सामने आई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दो साथियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।