Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में दबंगों ने दलित युवक को डंडों से पीट-पीटकर किया लहूलुहान, चौराहे पर फेंककर किया हत्या का एलान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 09:57 AM (IST)

    Sonipat Crime News हरियाणा के सोनीपत से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दबंगों ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसको रात में 12 बजे लहूलुहान हालत में गांव के चौराहे पर फेंक दिया। उसके बाद आरोपितों ने दलित बस्ती में जाकर हत्या कर देने का खुला एलान भी किया।

    Hero Image
    हरियाणा के सोनीपत में दलित युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। दबंगों ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसको रात में 12 बजे लहूलुहान हालत में गांव के चौराहे पर फेंक दिया। उसके बाद आरोपितों ने दलित बस्ती में जाकर हत्या कर देने का खुला एलान भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई

    घायल युवक को उसकी दो बहनों ने अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखकर कई अस्पतालों में भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। उसको तड़के दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई व दो साल के एक बच्चे का पिता था। पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले को हत्या में तरमीम करके जांच शुरू कर दी है। उसका पोस्टमार्टम दिल्ली में किया जा रहा है।

    कुंडली थानाक्षेत्र के गांव जांटी कला की रहने वाली रीना ने पुलिस को बताया कि वह तीन बहन हैं। उनका इकलौता भाई जोनी मंडी में सब्जी का कारोबार करता था। उसके साथ में ही गांव का जगदीश जाट भी सब्जी की दुकान करता है। रात को करीब नौ बजे जगदीश जाट का फोन आया था।

    उसने कॉल करके जोनी को जरूरी काम होने की बात कहकर बुला लिया। उसके बाद जोनी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। वह रात में करीब 11 बजे जोनी को देखने के लिए गईं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रात में करीब 12 बजे जगदीश जाट और उसका भांजा बाइक से मोहल्ले में आए और जोनी को मार डालने की बात कही।

    उन्होंने एलान किया जिस किसी में हिम्मत है, उसको उठाकर लाए। रात में रीना अपनी बहन के साथ चौराहे पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़े भाई को उठाया। जोनी ने उनको बताया कि जगदीश जाट और उसके भांजे ने लाठियों से पीटकर उसकी यह हालत की है।

    उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायल भाई को लेकर दिल्ली के सत्यवादी राजा हरिश्चंद अस्पताल में पहुंची। वहां पर जोनी की हालत बेहद गंभीर होने की बात कहते हुए उसको किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की बात कही गई।

    नामजद दोनों आरोपित फरार

    दोनों बहनों ने अपने रिश्तेदारों के साथ जोनी को दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी भर्ती नहीं किया। उसके बाद तड़के जोनी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर सुबह करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई।

    पुलिस ने रीना की शिकायत पर पहले जानलेवा हमला करने व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। उसको बाद में हत्या में तरमीम कर दिया गया। पुलिस दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा रही है। वहीं नामजद दोनों आरोपित फरार हैं।

    दलित युवक को डंडों से पीटकर लहूलुहान करके फेंक दिया था। उसकी उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई है। जानलेवा हमले के मामले को हत्या में परिवर्तित कर दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामाने आया है कि दोनों दोस्त थे और सब्जी की दुकान करते थे। शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और जाेनी पर लाठियों से हमला कर दिया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।

    - इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा, एसएचओ, थाना कुंडली।