Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंसी ड्रेस में रावल कालेज आफ एजुकेशन की छात्रा वंशिका ने पाया पहला स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 05:18 PM (IST)

    वैश्य बीएड कालेज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आह्वान का किया गया आयोजन फैंसी ड्रेस में रावल कालेज की वंशिका रही प्रथम।

    Hero Image
    फैंसी ड्रेस में रावल कालेज आफ एजुकेशन की छात्रा वंशिका ने पाया पहला स्थान

    - वैश्य बीएड कालेज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आह्वान का किया गया आयोजन

    - बेस्ट आउट आफ वेस्ट में रावल कालेज आफ एजुकेशन की छात्रा अनीषा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

    बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): वैश्य बीएड कालेज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन माध्यम से अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आह्वान का आयोजन किया गया। इसमें कई तरह की प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। जैसे बेस्ट आउट आफ वेस्ट, रंगोली, हिदी कविता वाचन, डोर डेकोर, पोस्टर मेकिग, एकल गायन, फैंसी ड्रेस आदि। इन प्रतियोगिताओं में देश भर के विभिन्न महाविद्यालयों के बच्चों ने आनलाइन माध्यम से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बेस्ट आउट आफ वेस्ट में रावल कालेज आफ एजुकेशन की अनीषा ने प्रथम स्थान, सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन की भूमिका व सोहन लाल डीएवी कालेज की दिव्या राणा ने द्वितीय स्थान, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की पूजा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डोर डेकोर में वैश्य कालेज आफ एजुकेशन रोहतक की प्रतिभा ने प्रथम स्थान, सोहन लाल डीएवी कालेज आफ एजुकेशन अंबाला सिटी की दिव्या राणा ने द्वितीय स्थान, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की कविता व रावल कालेज आफ एजुकेशन के पिकी सैनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिग में वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की करिश्मा सिंह कोहली व कालका इंस्टीट्यूट फोर रिसर्च एंड एडवांस्ड स्टडीज की सोनम ने प्रथम स्थान, सतयुग दर्शन आफ एजुकेशन एड रिसर्च की चारू लता व आरएएस कालेज की दीक्षा ने द्वितीय स्थान, वैश्य कालेज आफ एजुकेशन रोहतक की प्रतिभा व रावल कालेज आफ एजुकेशन की मुस्कान ने तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली में वैश्य कालेज आफ एजुकेशन रोहतक की रीशिता ने प्रथम स्थान, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की नीतू व आरसी इंस्टीट्यूट की आकांक्षा ने द्वितीय स्थान तथा सोहन लाल डीएवी कालेज आफ एजुकेशन की दिव्या राणा व रावल कालेज आफ एजुकेशन की हिमांशी डोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में राव अभय सिंह कालेज की रितिका ने प्रथम स्थान, रायल इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड मैनेजमेंट की पारुल ने द्वितीय स्थान, रावल कालेज आफ एजुकेशन फरीदाबाद की विधि श्रीवास्तव व वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की श्वेता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता वाचन में वैश्य कालेज आफ एजुकेशन रोहतक की रीशिता ने प्रथम, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की नैंसी व सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड रिसर्च की श्रद्धा ने द्वितीय स्थान, सोहन लाल डीएवी कालेज अंबाला के ऋषभ कुष तृतीय स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस में रावल कालेज आफ एजुकेशन की वंशिका को प्रथम स्थान, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की काजल व आरसी इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी की पवित्रा जोशी को द्वितीय स्थान, आरसी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी की ज्योति व केएल मेहता कालेज की सिमरन को तृतीय स्थान से नवाजा गया। कालेज की प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने हर्ष के साथ सभी विजेताओं को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें