Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारों की जो फौज खड़ी है वह पूर्ववर्ती सरकारों की ही देन : मनोहर लाल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 25 Feb 2018 08:54 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं युवाओं को स्थायी रोजगार नहीं दिया। इसके कारण राज्य में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई।

    बेरोजगारों की जो फौज खड़ी है वह पूर्ववर्ती सरकारों की ही देन : मनोहर लाल

    जेएनएन, बहादुरगढ़ (झज्जर)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज बेरोजगारों की जो फौज खड़ी है, वह पूर्ववर्ती सरकारों की ही देन है। उस दौरान युवाओं को स्थायी रोजगार के बजाय टेंपरेरी खाते खोले गए, जबकि मौजूदा सरकार स्थायी रोजगार दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ में समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आधारभूत ढांचागत विकास करने के साथ ही कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही है। सवा तीन साल के कार्यकाल में वर्ग भेद की नीति को खत्म करते हुए पारदर्शिता के साथ काम किया है।

    उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है। आज कामकाज में तुलना करने का समय है कि पूर्व की सरकारों में क्या हुआ, और अब क्या हो रहा है। रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। सड़कें तो बाद में भी बन सकती हैं, इसलिए भाजपा सरकार ने युवाओं को स्थायी रोजगार के लिए कदम उठाए हैं, ताकि उनका जीवन खुशहाल हो।

    प्रदेश का बजट पिछले बजट से बड़ा और लोकहित में होगा

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के बजट में भी इस बार बढ़ोतरी की जाएगी। गरीब, किसान और अभावग्रस्त लोगों के विकास की योजनाओं को अमल में लाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा का बजट पिछले बजट से बड़ा और लोकहित का होगा। किसानों पर दर्ज मामलों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर आपत्ति इस बात पर थी कि ट्रैक्टर ट्रॉलियों का इस्तेमाल लोगों को ढोने के लिए क्यों हो रहा है। अगर प्रदर्शन और रैली में जाना है तो बस और ट्रेन से भी जाया जा सकता है।

    किसानों पर दर्ज हत्या के प्रयास के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जायज है, उसे ठीक-ठाक किया जाएगा। गलत किसी के साथ नही होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुडा की जनक्रांति यात्रा पर कहा कि लोकतंत्र में यात्रा निकालने का अधिकार सभी को है, लेकिन इस यात्रा से हुड्डा को कोई फायदा नही होगा। मुख्यमंत्री ने गीता व गायत्री पर विवाद करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इनका अध्ययन करना चाहिए ताकि सांस्कृतिक तौर पर भी उत्थान हो।

    यह भी पढ़ेंः सीएम मनोहर लाल बोले- एसवाइएल का पानी हरियाणा को मिलकर रहेगा