अटेंशन प्लीज..खाटू श्याम के लिए 25 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगी विशेष ट्रेन
अगर आप भी खाटू श्याम जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन ढूढ़ने में लगे हैं तो आपके लिए खबर है। रेलवे एक विशेष ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन 25 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगी। ट्रेन दिन में चलेगी जिससे लोगों को फायदा मिलेगा।पहले लोगों को खाटू श्याम जाने के लिए रींगस तक की ट्रेन लेनी पड़ती थी लेकिन अब यह ट्रेन लोग रोहतक से ले सकते हैं।

जागरण संवाददाता, झज्जर। क्षेत्र से बड़ी संख्या में खाटू श्याम जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेन 25 फरवरी से चलाई जा रही है जो 16 मार्च तक चलेगी।
पिछले साल भी चलाई गई थी ट्रेन
पिछले साल भी ऐसी ही ट्रेन विशेष रूप से चलाई गई थी। राजस्थान के रींगस के पास खाटू श्याम में लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं।
इससे पहले रेवाड़ी से भक्तों को खाटू श्याम जाने के लिए रींगस तक की ट्रेन पकड़नी पड़ती थी लेकिन अब रोहतक से भी इसी तरह की विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। दिन के समय ट्रेन चलने से लोगों को फायदा होगा। पहले से इस ट्रैक पर दिन के समय कोई ट्रेन नहीं चल रही है।
रेलवे को बजट में मिले 2 लाख 65 हजार करोड़ से भी अधिक
भारतीय रेल को आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में नई रेल लाइनें बिछाने के लिए बजट पर मंजूरी मिल गई है। नई रेल लाइनों से जहां ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी, यात्रियों की वेटिंग टिकट का झंझट भी खत्म हो जाएगा। सिर्फ रेल लाइनें ही नहीं बिछेंगी, जबकि डबल लाइनों को लेकर भी खाका तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- छात्रों के लिए नायब सरकार का 'नायाब' तोहफा, प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ सकेंगे गरीब परिवारों के बच्चे
रेलवे को बजट में 2 लाख 65 हजार 200 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बजट से रेल यात्रियों की सुविधाओं में जहां इजाफा किया जाना है, वहीं आधारभूत ढांचे को भी अपग्रेड व नया बनाया जाएगा।
रेलवे द्वारा खुद को अपग्रेड करने का सीधा फायदा रेल यात्रियों को मिलेगा, जबकि रेलवे की आमदनी में भी इजाफ होगा। रेलवे द्वारा इस बजट में इन कार्यों से लोगों को रोजगार के मौके भी उपलब्ध होंगे। रेलवे ने जो अपना खाका तैयार किया है, उसमें अपने पिछले दो वित्तीय वर्षों के बजट का भी आकलन किया है।
इस तरह बिछेंगी नई रेल लाइनें
नई रेल लाइनें बिछाने के लिए 2023-24 में 37 हजार 702.18 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़ाकर 34 हजार 602.75 करोड़ किया गया, लेकिन रिवाइज कर यह आंकड़ा 31 हजार 458.83 करोड़ रुपये गया था। अब 2025-26 में इसे 32 हजार 235.24 करोड़ रुपये किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।