Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलो गांव की ओर : गोच्छी गांव की पहचान का देशभर में बज रहा डंका

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 05:47 AM (IST)

    जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बसे गांव गोच्छी ने प्राचीन काल से ही समाज में भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए अपनी एक खास पहचान बनाई है।

    Hero Image
    चलो गांव की ओर : गोच्छी गांव की पहचान का देशभर में बज रहा डंका

    पूर्ण कौशिक, बेरी : जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बसे गांव गोच्छी ने प्राचीन काल से ही समाज में भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए अपनी एक खास पहचान बनाई है। करीब 8000 की आबादी वाले इस गांव से जुड़े ग्रामीणों ने सिविल सेवा में बतौर अधिकारी तथा खेलों में गांव के बच्चों ने एशियाड, नेशनल व राज्य स्तर पर विभिन्न मेडल हासिल किए है। खेल और सिविल सेवा के अलावा गोच्छी से जुड़ी पीढ़ी ने राजनीति में अपनी खास पहचान स्थापित की है। गोच्छी की मिट्टी से जुड़े डा. वीरेंद्र पाल चुनाव जीतकर विधायक बनें। 36 बिरादरी से जुड़े हुए लोग यहां हर त्योहार को मिल-जुल कर एक साथ मनाते है। जिससे कि गांव की एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत होता है। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर गांव में तीन एससी चौपाल, एक सामान्य चौपाल, एक स्वास्थ्य केंद्र, दो स्कूल, मंदिर, छह आंगनबाड़ी, एक सामुदायिक केंद्र है। उच्च पदों पर भी बढ़ा रहे शोभा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदर सिंह (आइएएस), सुखबीर सिंह (आइएएस), हवा सिंह अहलावत (आइआरएस), राजेंद्र सिंह अहलावत (संयुक्त सचिव वित्त मंत्रालय), धर्मवीर जाखड़ अतिरिक्त सेशन जज, पं. मोहर सिंह मजिस्ट्रेट एवं सब रजिस्ट्रार ,पंश्र सुरेंद्र शर्मा संयुक्त आयुक्त राजस्व विभाग हरियाणा, हजारीलाल तहसीलदार, लोकेश भारद्वाज आइएफएस, धीरज कुमार पांचाल एचसीएस, हरविदर अहलावत अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर,विकास अहलावत अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, रविद्र सिंह बिरला रजिस्ट्रार म्यूनिसिपल टैक्सेशन ट्रिब्यूनल दिल्ली,आनंद भारद्वाज ट्रेन नियंत्रक एवं सूचना प्रमुख बेंगलुरु शामिल हैं। इसी कड़ी में सेना में गांव के लाल उच्च पदों तक पहुंचे हैं। जिनमें मुख्य रूप से मेजर जनरल सुधीर जाखड़, ब्रिगेडियर कपूर सिंह अहलावत, ब्रिगेडियर युद्धवीर सिंह,कर्नल अजय अहलावत,कर्नल अमित अहलावत,कर्नल अनिल अमर,कर्नल अनिल अहलावत,कर्नल अशोक कुमार,कर्नल अवतार सिंह अहलावत,कर्नल छोटू राम,कर्नल गुरबचन सिंह,कर्नल दलजीत सिंह,कर्नल धर्म अहलावत,कर्नल कपूर सिंह,कर्नल कदम सिंह,कर्नल नवीन अहलावत, कर्नल न्यादर सिंह हुड्डा,कर्नल मोहन इंद्र,कर्नल रतन सिंह,कर्नल राजेंद्र सिंह,कर्नल रणधीर सिंह अहलावत,कर्नल शमशेर सिंह अहलावत,कर्नल सुभाचंद,कर्नल शोभा चंद,कर्नल संदीप सिंह,कर्नल विक्रम सिंह ,कर्नल विजय अहलावत,कर्नल यशपाल सिंह ,लेफ्टिनेंट कर्नल अंजू आदि हैं।

    इसी क्रम में खेलों में गांव से जुड़े लोगों की खास उपलब्धियां हैं। जबकि, गांव की मिट्टी से जुड़े स्वतंत्रता स्वतंत्रता सेनानी महेंद्र सिंह आई एन ए, चंद्रभान आई एन ए,दीवान सिंह आई एन ए, कैप्टन नाहना राम आई एन ए ,फैज मोहम्मद आई एन ए,संत पृथ्वी दास जी ने हैदराबाद आंदोलन में अपना योगदान दिया है। प्रथम विश्व युद्ध में अपनी शहादत देने वाले वीर दफेदार नत्थुराम,जमादार गोवर्धन,सिपाही उदय सिंह, सिपाही जयलाल, सिपाही रामस्वरूप, सिपाही तुलसी राम, सिपाही शोभा चंद, सिपाही चांदराम, गनर खुशीराम, नगर जयलाल, सवार नेतराम, सवार कौर सिंह शामिल हैं।