Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 25 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक संस्थान का उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगे ये खास लाभ

    पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (25 फरवरी) शाम सवा चार बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गांव देवरखाना में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और अन्य मान्यगण उपस्थिति रहेंगे। इसके साथ ही इस संस्थान में ओपीडी सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे। साथ ही इसमें 100 बेड का अस्पताल भी होगा।

    By Rahul Kumar Tanwar Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 24 Feb 2024 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    25 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक संस्थान का उद्घाटन (फाइल फोटो)।

    संवाद सूत्र, बादली (झज्जर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 25 फरवरी को शाम सवा चार बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांव देवरखाना में नवनिर्मित केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार को यहां दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और अन्य विशिष्ट अतिथियों की की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    ओपीडी सेवा का भी मिलेगा लाभ

    बता दें कि केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करने के साथ ही ओपीडी सेवा का लाभ मिलेगा। इस केंद्र से न केवल इस क्षेत्र के लोगों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा होगा। साथ ही ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ ही दूर दराज के राज्यों से भी प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाने के लिए व योग शिक्षा के प्रति भी लोग इस केंद्र का लाभ उठा सकेंगे।

    ये भी पढ़ें: Success Story: परंपरागत खेती करने पर वाले किसान गुरनाम को सूझा ऐसा आइडिया, अब फूलों के जरिए कर रहे लाखों की कमाई

    केंद्र में बनेगा 100 बेड का अस्पताल

    इस केंद्र में 100 बेड का अस्पताल भी बनेगा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति केंद्र बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाएगा। योग अनुसंधान केंद्र की शुरुआत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम होगी।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: 'राजनीति और खेल में नहीं कोई अंतर, हरियाणा की पहचान...', कैथल में बोले सीएम मनोहर लाल