खास मौके पर Manu Bhaker का परिवार साथ नहीं, प्रशांत महासागर शिप पर गए पिता हुए मायूस; 17 को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार
पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीतने वाली मनु ने देश का नाम रोशन किया है। इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग जगहों पर हैं लेकिन सभी को मनु की इस उपलब्धि पर गर्व है।
अमित पोपली, झज्जर। पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है। इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड कर रही गांव गोरिया की बेटी शूटर मनु भाकर के जीवन में आए इस खास मौके पर संयोग ऐसा बना कि इन दिनों में उनका पूरा परिवार एक साथ नहीं है।
पिता राम किशन भाकर प्रशांत महासागर अपने शिप पर गए हैं, बेटी मनु ने पिता को फोन पर इस उपलब्धि की सूचना दी है। मनु भाकर इन दिनों भोपाल में आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अपना अभ्यास कर रही है।
फोन पर क्या बोले मनु के पिता
बता दें मनु भाकर का पूरा परिवार उनकी ताकत है, एक समय में जब मनु ने पिस्टल से निशाना साधना प्रारंभ किया तो पिता राम किशन ने अपने करियर को ही दांव पर रखते हुए मनु का हर कदम पर साथ दिया। भाई अखिल शूटिंग रेंज के बाहर मनु का इंतजार करते थे, जब वह प्रेक्टिस करती थी।
मां सुमेधा भाकर ने मनु को सदैव अध्यात्म की राह से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बातचीत में पिता राम किशन ने कहा कि वह 17 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि, उनकी अप्रैल में वापसी प्रस्तावित है।
हालांकि, मनु के इस मुकाम पर पहुंचने और उसे पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी मनु अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें- मनु भाकर को खेल रत्न और अमन को अर्जुन अवार्ड, खिलाड़ियों के गांव में खुशी का माहौल; बेहद कठिन गुजरा था पहलवान का जीवन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।