हरियाणा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, झज्जर में 24 घंटे में पकड़े 174 बांग्लादेशी; भेजे जाएंगे डिटेंशन सेंटर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद झज्जर पुलिस (Haryana News) ने अनाधिकृत रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर शिकंजा कसा है। 24 घंटों में 174 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनकी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है।

जागरण संवाददाता, झज्जर। Haryana News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बने तनाव के बीच अनाधिकृत रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर पुलिस सहित गुप्तचर इकाइयों ने कार्रवाई तेज कर दी है।
24 घंटों में पुलिस की टीमें रात भी इन लोगों को ईंट भट्ठों से लाकर पुलिस लाइन में पहुंचती रही और दिन भी इनकी वैरिफिकेशन की प्रक्रिया चलती रही। मेडिकल से लेकर फिंगर प्रिंट तक की प्रक्रिया पूरी की गई है। जहां पर उनकी वेरिफिकेशन से जुड़े प्रारंभिक कार्य किए गए।
24 घंटे में पकड़े गए 174 बांग्लादेशी
झज्जर पुलिस द्वारा एक विशेष सर्च अभियान चलाया गया। जिस अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर थाना और चौकी के एरिया से 174 बांग्लादेशी की पहचान की गई है। जिनकी जांच की प्रक्रिया अभी जारी है।
जिनमें से 58 पुरूष, 52 महिला और 64 बच्चे शामिल हैं। पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ. राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। रविवार को दिन भर पुलिस की टीमें इन लोगों को बसों में बैठाकर इधर से उधर ले जाकर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए नजर आए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।