Haryana Dog Attacked: सास-बहू पर कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल; बेल लगने से हुआ बेकाबू
हरियाणा के झज्जर से एक घर में सास व बहू को कुत्ते के द्वारा काटने का मामला सामने आया है। करीब 10 दिन पहले एक पालतू पिटबुल नस्ल के कुत्ता इनके घर आया था। इस कुत्ते ने परिवार में अकेली रहने वाली सास-बहू दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस पर बुजुर्ग महिला ने कहा कि अगर उनका दरवाजा बंद नहीं होता तो कुत्ता उन्हें मार देता।

बेरी (झज्जर), संवाद सूत्र। Pitbull Dog News कहते हैं कि जानवर वफादार होते हैं और कुत्तों को तो मालिक के प्रति सबसे वफादार समझा जाता है। वह जरुरत पड़ने पर वह मालिक के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। लेकिन बेरी में इसके विपरीत एक मामला सामने आया है। यहां करीब दस दिन पहले लाए गए एक पालतू पिटबुल नस्ल के कुत्ते (Pitbull Dog) ने परिवार में अकेली रहने वाली सास-बहू दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बुजुर्ग महिला होशियारी देवी (72) का तो यहां तक कहना है कि यदि मौके पर उनका दरवाजा बंद नहीं होता तो कुत्ता दोनों को मानो मार ही देता।
ये है पूरा मामला
गंभीर रूप से घायल रेखा देवी (38) ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर बाद की है। कुत्ता चारपाई के नीचे बैठा हुआ किसी राहगीर पर भौंक रहा था। जब उसे चुप करवाने के लिए बेल से बांधने का प्रयास किया तो वह बेल एकाएक किसी तरह उसके जा लगी। जिससे वह बेकाबू हो गया और उसपर हमला बोल दिया। विपरित बनी इस स्थिति में जब सास ने बचाने का प्रयास किया तो कुत्त ने उन्हें भी चपेट में ले लिया।
स्वयं को किसी तरह बचाते हुए वह दोनों घर के भीतर की ओर भागी। बड़ी मुश्किल से दरवाजा बंद हो पाया। जिसके चलते वह दोनों सुरक्षित है लेकिन दोनों काफी डरी हुई हैं। हालांकि कुत्ते के इस हमले ने उन्हें चोटिल कर दिया है। फिलहाल कुत्ते को किसी फार्म पर वापिस छुड़वा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- स्कूल में बच्चों के सामने युवक पर चाकू से किया हमला, लात घूंसों से की पिटाई; मामला दर्ज
दस दिन पहले लाए थे पिटबुल नस्ल के कुत्ते को अपने घर
बातचीत में दोनों ने बताया कि करीब दस दिन पहले इसे शेरिया गांव से अपने किसी परिचित के यहां से लेकर आए थे। दस दिन तक वह ठीक रहा और आराम से रहता था। उसे बच्चों से भी कोई परेशानी नहीं थी व बच्चे उसके साथ खेलते भी थे। लेकिन अचानक बेल लगने की घटना से वह इतने गुस्से में आ गया कि जानलेवा हमला तक बोल दिया।
पिता-पुत्र दोनो बीएसएफ में थे
बता दें कि होशियारी देवी के पति और बहू रेखा के पति दोनों ही बीएसएफ में थे। रेखा बताती है कि ससुर की कुछ समय पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जबकि पति की करीब दो साल पहले प्लॉट में करंट लगने से मौत हुई थी। परिवार में एक छोटा बेटा और बेटी है। दोनों के घर का गुजर बसर पेंशन से ही चलता है। कुत्ते के आने से घर की सुरक्षा में दिक्कत नहीं होगी इसीलिए ही वे उसे लेकर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।