Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: स्कूल में बच्चों के सामने युवक पर चाकू से किया हमला, लात घूंसों से की पिटाई; मामला दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 02:45 PM (IST)

    हिसार के पटेल नगर में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे निजी स्कूल में 24 वर्षीय देवा नाम के युवक पर करीब 12 युवकों ने पीटाई की और चाकू से हमला कर घायल भी कर दिया। देवा स्कूल से अपनी बेटी व भतीजे को लेने गया था। देवा जान बचाने के लिए स्कूल में घुस गया लेकिन हमलावर भी स्कूल के अंदर आ गए।

    Hero Image
    स्कूल में बच्चों के सामने युवक पर चाकू से किया हमला (फाइल फोटो)

    हिसार, जागरण संवाददाता। A 24 Year Old Boy Assaulted by Knife पटेल नगर में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे निजी स्कूल में 24 वर्षीय देवा नाम के युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। देवा स्कूल में अपनी बेटी व भतीजे को लेने आ रहा था। स्कूल के पास ही करीब 12 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। देवा जान बचाने के लिए स्कूल में घुस गया लेकिन हमलावर वहां भी देवा के पीछे-पीछे आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावारों ने वहां देवा की बेटी व अन्य बच्चों के सामने ही पहले तो लात-घूसों से पीटाई की और इसके बाद चाकू से तीन से चार वार किए। वहां महिला टीचर व अन्य कर्मियों ने हमलावरों (Attackers) को स्कूल से बाहर जाने को कहा लेकिन हमलावर नहीं माने और देवा की पीठ व कंधे पर चाकू से वार कर दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल देवा को महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पटेल नगर में रहने वाला देवा (Deva) स्कूल में बच्चों को लेने के लिए गया था।

    पीड़ित को एक माह पहले भी मारा गया चाकू

    स्कूल के चपरासी महिला ने बताया कि स्कूल में एक युवक दौड़ता हुआ आया। उसे लगा कि वह अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए आया है। उसके पीछे दो युवक दौड़ते हुए आए। इन युवकों ने देवा को यूकेजी क्लास में पकड़ लिया और मारपीट की। इस दौरान वहां मौजूद बच्चे डर गए और चिल्लाने लगे। चाकू लगने से देवा लहूलुहान हो गया। प्रिंसिपल व अन्य टीचर बच्चों को एकांत में ले गए। वहीं हमलावर दूसरे गेट से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने एक माह पहले भी उसे चाकू मारा था।

    ये भी पढ़ें:- आलोक हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, बार-बार बेटा कहने के विरोध पर चाकू से किया था हमला

    देवा ने बताया पूरा मामला

    देवा ने बताया कि मैं मां के कहने पर वह पैदल ही बेटी व भतीजे को स्कूल से घर के लिए लेने जा रहा था। वहां उसका हेयर ड्रेसर मोनू व करीब 12 युवक देवा का पीछा करने लगे। मैं स्कूल के पास पहुंचा तो सभी मारपीट करने लगे। मैं बचने के लिए स्कूल में चला गया। हमलावर मेरे पीछे आए और मुझे पीटा। इसके बाद मेरी पीठ व कंधे पर चाकू से वार कर मुझे घायल कर दिया गया। वहां मौजूद टीचर ने मुझे बचाने की कोशिश की थी लेकिन हमलावर नहीं माने। एक हमलावर ने कहा कि चलो नहीं तो ये मर जाएगा और 302 लग जाएगी। इसके बाद हमलावर वहां से चले गए।

    मैं तड़पता रहा किसी ने मदद नहीं की- देवा

    मैं करीब आधे घंटे तक में फर्श पर तड़पता रहा और किसी ने मदद नहीं की। एक महीने पहले भी इन लोगों ने शिव पार्क में मेरे बांए पांव पर चाकू से हमला किया था। उस दौरान इन्हीं हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की थी और भाभी के साथ भी बदतमीजी की थी। इस मामले में उसकी भाभी की शिकायत पर आरोपितों पर केस दर्ज किया था। इसी केस की रंजिश में आरोपित से समझौता न करने पर हमला कर दिया।

    ये भी पढ़ें:- आलोक हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, बार-बार बेटा कहने के विरोध पर चाकू से किया था हमला