पहली बार आवेदन से दाखिल तक प्रक्रिया ऑनलाइन
कॉलेजों में स्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होने जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी। पहली बार आवेदन से लेकर दाखिला तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी।
जागरण संवाददाता, झज्जर : कॉलेजों में स्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होने जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी। पहली बार आवेदन से लेकर दाखिला तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी। इसलिए यह प्रणाली सबके लिए नई है। हालांकि, अभी तक विद्यार्थी केवल दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते थे। लेकिन इस दफा दस्तावेजों की जांच भी कॉलेज ऑनलाइन करेंगे और फीस भी ऑनलाइन ही जमा करवाई जाएगी। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इधर, बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थी भी जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह भी अब नजदीक आ गया है। केवल तीन दिन ही शेष बचे हैं। दाखिला प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थी जानकारी भी जुटा रहे हैं। खासकर अपने साथियों से बातचीत करके कॉलेजों व संकायों का निर्धारण करने में जुटे हैं। ताकि वे बेहतर कॉलेज व पसंदीदा संकाय में दाखिला ले सकें। अध्यापक ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन आवेदन में हुई गलती दाखिले तक से वंचित कर सकते हैं। यह इसीलिए कि पिछले वर्षों से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। ऐसे में कई विद्यार्थी ऐसे भी सामने आए जिन्होंने आवेदन के दौरान गलत जानकारी भर दी। इस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, पिछले वर्षों में गलतियां सुधारने का मौका विद्यार्थियों व कॉलेज को देने के बाद वे ठीक भी की गई। इसलिए इस बार गलतियों से दूरी बनाकर रखने की सलाह ही दी जा रही है। इस बार ऑनलाइन आवेदन से लेकर दाखिला लेने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जो नई भी है। ऐसे में विद्यार्थी आवेदन के दौरान जो भी जानकारी दर्ज करें, उसे दोबारा चेक जरूर कर लें। ताकि दाखिले के दौरान विद्यार्थियों को परेशानी ना हो।
अमित भारद्वाज, प्रेस प्रवक्ता, नेहरू महाविद्यालय झज्जर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।