Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्जर में नवरात्रों पर मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान, बाजारों में की छापामारी

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 01:20 PM (IST)

    झज्जर में नवरात्रों के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए बाजारों में छापेमारी की। टीम ने कुट्टू और सिंघाड़े के आटे समेत सात सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। मिलावट की आशंका पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। विभाग ने लोगों से अपील की कि वे सामान खरीदते समय पैकेजिंग और एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर अवश्य जांचें और मिलावट की सूचना तुरंत दें।

    Hero Image
    मुख्य बाजार में खाद्या सुरक्षा विभाग के निरीक्षक सैंपल के साथ

    जागरण संवाददाता, झज्जर। नवरात्रों के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु व्रत-उपवास और भक्ति में लीन हैं, वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है। वीरवार को शहर के मुख्य बाजारों में अचानक छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी नवरात्रों में इस्तेमाल होने वाले विशेष व्रत खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं और नकली सामग्री बेच रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक डॉ. राजेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने अंबेडकर चौक, पोस्ट ऑफिस और मुख्य बाजार की किराना दुकानों में गहन निरीक्षण किया।

    इस दौरान टीम ने सात सैंपल लिए, कुट्टू के आटे के दो सैंपल, सिंघाड़े के आटे के दो सैंपल, आलू की चिप्स का एक सैंपल और सामक के दो सैंपल। सभी सैंपल सील कर रोहतक स्थित राज्य प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि त्योहार के दौरान कुछ व्यापारी मुनाफा बढ़ाने के लिए घटिया और नकली सामान बेचने से भी नहीं चूकते।

    टीम की अचानक छापेमारी से कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करने में जुट गए, जबकि कुछ ने संदिग्ध सामान तुरंत हटाने की कोशिश की। विभाग ने बिना किसी चेतावनी के दुकानों की जांच की और संदिग्ध वस्तुओं को जब्त कर लिया।

    डॉ वर्मा ने लोगों से अपील की कि वे बाजार से सामान खरीदते समय पैकेजिंग, निर्माण और समाप्ति तिथि, एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर अवश्य जांचें। उन्होंने कहा कि यदि किसी वस्तु की गुणवत्ता पर संदेह हो या नकली सामान बिक्री में हो, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

    त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी की घटनाएं हर साल सामने आती हैं। नवरात्रों में फलाहार सामग्री की अधिक मांग का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व घटिया क्वालिटी का या नकली सामान बाजार में बेच देते हैं। यह न केवल उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि धार्मिक आस्था के साथ भी खिलवाड़ है।

    विभाग ने चेतावनी दी है कि मिलावट पाए जाने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बार भी शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में छापेमारी अभियान जारी रहेगा। टीम में निरीक्षक डॉ राजेश वर्मा, मनोज कुमार और मंदीप कुमार सक्रिय हैं।