Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 तक जमा होगी फीस, पीजी कक्षाओं की मेरिट लिस्ट का इंतजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 04:46 PM (IST)

    नेहरू कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अमित भारद्वाज ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में आएगा

    Hero Image
    10 तक जमा होगी फीस, पीजी कक्षाओं की मेरिट लिस्ट का इंतजार

    जागरण संवाददाता, झज्जर :

    विभिन्न कालेजों की एमए, एम काम, एमएससी आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट का इंतजार है। नेहरू कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अमित भारद्वाज ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में आएगा, वे 10 नवम्बर तक फीस जमा करा सकेंगे। फीस आनलाइन भरी जा सकेगी। ओपन काउंसलिग 12 नवम्बर से :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली सीटों के लिए 12 नवम्बर से ओपन कांउसलिग शुरू होगी और 13 नवम्बर से नए आवेदनों के लिए दोबारा पोर्टल खुलेगा। कक्षाएं 12 नवम्बर से शुरू होंगी। टाप टेन कालेज : विभिन्न पीजी कक्षाओं के लिए पूरे हरियाणा से लगभग 36 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर दर्शाई गई सूची के अनुसार राजकीय महाविद्यालय हिसार में सर्वाधिक 4576, पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय रोहतक में 4037, राजकीय महाविद्यालय नारनौल में 3788, राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में 3578, जाट कालेज रोहतक में 3548, राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक में 2045, राजकीय महाविद्यालय भिवानी में 2039, राजकीय महाविद्यालय करनाल में 2015, द्रोणाचार्य महाविद्यालय गुरुग्राम में 1984 और दयानंद कॉलेज हिसार में 1807 आवेदन किए गए हैं।

    एम काम के लिए सबसे ज्यादा आवेदन : यदि अलग अलग विषयों की बात करें तो सबसे ज्यादा आवेदन 18385 आवेदन एम काम में किए गए हैं। इसके बाद एमएससी गणित में 9338, एमए अंग्रेजी में 9213, एमए राजनीति विज्ञान में 6576, एमए हिदी में 6195, एमएससी केमेस्ट्री में 4537, एमए इतिहास में 4524, एमएससी भूगोल में 4117, एमएससी फिजिक्स में 3492 और एमए भूगोल में 3386 आवेदन किए गए हैं। विद्यार्थियों ने एक से अधिक कोर्स में भी आवेदन किया हुआ है।

    लड़कियां लड़कों से बहुत आगे :

    पीजी के कुल आवेदनों में लड़कियों की संख्या लड़कों से बहुत ज्यादा है। पूरे हरियाणा से 69.18 प्रतिशत लड़कियों ने आवेदन किया है जबकि लड़कों का प्रतिशत मात्र 30.81 है।

    नेहरू कालेज में एमएससी गणित आगे : नेहरू कालेज में एमएससी गणित की 40 सीटों के लिए सर्वाधिक 255 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि एमए अंग्रेजी की 30 सीटों के लिए 143 आवेदन किए गए हैं। एमएससी कंप्यूटर साइंस की 40 सीटों के लिए 130 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। एम काम की 120 सीटों के लिए 127 आवेदन मिले हैं। एमए मनोविज्ञान की 40 सीटों के लिए 118 आवेदन किए गए हैं जबकि एमए हिदी की 30 सीटों के लिए 116 फार्म भरे गए हैं।