Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को मिले सार्थक शिक्षा, सामूहिक स्तर पर सभी करें प्रयास : डीसी शक्ति सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 05:19 PM (IST)

    उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाली शिक्षा प्रदान करना ही होना चाहिए। ताकि आदर्श समाज की परिकल्पना साकार हो सके। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही प्रतिभावान बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें प्रतिस्पर्धा वाली शिक्षा की बजाय सार्थक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। वे दिल्ली रोड स्थित एलए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे।

    Hero Image
    विद्यार्थियों को मिले सार्थक शिक्षा, सामूहिक स्तर पर सभी करें प्रयास : डीसी शक्ति सिंह

    जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाली शिक्षा प्रदान करना ही होना चाहिए। ताकि, आदर्श समाज की परिकल्पना साकार हो सके। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही प्रतिभावान बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें प्रतिस्पर्धा वाली शिक्षा की बजाय सार्थक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। वे दिल्ली रोड स्थित एलए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में कक्षा पहली से ग्याहरवीं तक के बच्चों व उनके अभिभावकों ने भाग लिया। जबकि,विशिष्ट अतिथि के रूप में डीईओ बी.पी.राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह तोमर व जिला सक्षम शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पूनिया रहे । मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले संस्था संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने मुख्य अतिथि का फूल-मालाओं से स्वागत किया ।मां-सरस्वती के समक्ष धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शीर्षक संस्कार सेवन एज आफ स्टेजिज रहा । जिसमें जीवन के सात चरण दिखाए गए। शुरुआत में बच्चों ने वेलकम सांग पेश किया। इसके बाद महारास को लेकर राधा-श्रीकृष्ण के प्रेम को प्रदर्शित किया गया। देश के वीर जवानों की शहादत व उसी शहादत का बदला लेता पुलवामा अटैक एक एक्ट बच्चों ने पेश किया । इसके बाद जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया । जिसमें नीट एक्जाम में आल हरियाणा फ‌र्स्ट रैंक होल्डर खुशबू बुद्धिराजा को 21000 ,सीबीएसई फ‌र्स्ट टर्म एक्जाम में 99 फीसद मा‌र्क्स प्राप्त करने वाले छात्र शुभम को 21000, दसवीं कक्षा के फ‌र्स्ट टर्म में 96 फीसद मा‌र्क्स प्राप्त करने वाली छात्रा अंशुल शर्मा को 11000, एशियन बाक्सिग जूनियर चेम्पियनशिप में गोल्ड विजेता खिलाड़ी भारत जून को 11000 रुपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया । बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से मोहा मन

    इस दौरान बच्चों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया । कक्षा पांचवीं के बच्चों ने स्वच्छ भारत शीर्षक गीत पर सबको स्वच्छता का नारा दिया । हरियाणवीं गीत पर नर्सरी कक्षा की छात्रा सिया ने डांस कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के निदेशक मौजूद रहे। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने स्कूल वार्षिक रिपोर्ट पेश कर स्कूल उपलब्धियों से अवगत कराया । मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, केमिस्ट्री लेक्चरर अंजलि जून, छात्रा भूमि मेहता, छात्रा पलक बुद्धिराजा ने किया । संस्था प्रबन्धक के.एम.डागर ने सभी अभिभावकों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर ह्रदय से आभार प्रकट किया । कार्य क्रम की रुपरेखा का कार्य नवीन , अजय जाखड़,मीनाक्षी सोनी,पुष्पा यादव,पिकी अहलावत,रचना डबास के नेतृत्व में रही ।