परीक्षा के आनलाइन व आफलाइन दोनों विकल्प देने की मांग को लेकर एएमएसओ ने सौंपा मांगपत्र
राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय झज्जर में अंबेडकर मिशनरी स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एएमएसओ) बैठक का आयोजन हुआ। जिसका नेतृत्व महाविद्यालय संयोजक हिमांशु दुबे ने किया।

जागरण संवाददाता, झज्जर :
राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय झज्जर में अंबेडकर मिशनरी स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एएमएसओ) बैठक का आयोजन हुआ। जिसका नेतृत्व महाविद्यालय संयोजक हिमांशु दुबे ने किया।
इस दौरान छात्रों की परीक्षा पैटर्न से संबंधित समस्याओं को उठाया और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को प्राचार्य डा. धनपत सिंह के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें मांग करते हुए कहा कि आगामी परीक्षाओं में हरियाणा प्रदेश के छात्रों के लिए सिर्फ आफलाइन मोड में देने के लिए कहा गया है। कक्षाएं लगभग आनलाइन ही लगी है, उनमें भी काफी बच्चों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसलिए आगामी परीक्षाओं में दस में से कोई भी पांच प्रश्न की छूट देकर आनलाइन और आफलाइन दोनों प्रणालियों में आयोजित कराने को लेकर छात्रों की मांग को प्रमुखता से उठाया। संघ संयोजक प्रवीण अहलावत ने कहा कि विद्यार्थियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए। कालेज प्राचार्य डा. धनपत सिंह ने कहा कि उनकी मांगों से यूनिवर्सिटी के वीसी को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय सह संयोजक विशाल बुपनिया, सचिन मोरवाल, मोहित सिघल, कपिल धनखड़, दीपक, मोनू, गौरव राणा, मोहित, पवन, नवीन, कुणाल धनखड़ आदि मौजूद रहे।
प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्रों में शुद्धि का अंतिम अवसर
जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भापड़ौदा के इंचार्ज अनूप कुमार ने बताया कि 2014 से 2019 तक प्रशिक्षण ले चुके हैं ऐसे प्रशिक्षु जिनके प्रमाण पत्रों की किसी भी प्रकार की त्रुटि (नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि) है तो वह इसके लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने यह अंतिम अवसर दिया है। अनूप कुमार ने विभाग ने 3 फरवरी को इस बारे में आदेश जारी कर प्रदेश भर के सभी राजकीय आइटीआइ के प्रिसिपल को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संस्थान में 2014 से 2019 तक दाखिल छात्रों/ छात्राओं को एनसीटीवी एमआइएस पोर्टल के माध्यम से जारी प्रमाण पत्रों में छात्र/ छात्रा की प्रोफाइल जैसे उसका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि में शुद्धि के लिए भारत सरकार द्वारा शिकायत पोर्टल ओपन कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।