Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyoti Malhotra: जासूसी के पैसों से सपने पूरा करना चाहती थी ज्योति मल्होत्रा? फैशन की दुनिया में बनाना चाहती थी नाम

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Mon, 19 May 2025 04:18 AM (IST)

    जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) पहले फैशन की दुनिया में नाम कमाना चाहती थी। उसने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। कोरोना काल में नौकरी छूटने के बाद उसने ब्लॉग बनाना शुरू किया। यूट्यूब पर उसके बहुत सारे फॉलोअर्स हो गए जिसके कारण उसे सिल्वर बटन भी मिला था।

    Hero Image
    फैशन की दुनिया में चमकना चाहती थी ज्योति मल्हाेत्रा (फोटो- सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, हिसार। जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) ने ब्लॉगर बनने से पहले फैशन की दुनिया में चमकना चाहती थी। ग्लैमर्स की इस दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती थी। इसको लेकर जब वह दिल्ली में रह कर नौकरी कर रही थी तो उसने ग्लैमर्स की दुनिया में कदम रखने के लिए फैशन की और अपना रूख किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने दिसंबर 2017 में दिल्ली के ताज होटल में क्राउन ऑफ आइडिया मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उसे फस्ट रनरअप का अवॉर्ड मिला था।

    ब्लॉग बनाना कैसे शुरू किया?

    दिल्ली में रहते हुए उसने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। उसके बाद कोरोना काल में नौकरी चले जाने के बाद वह दिल्ली से अपने घर लौट आई। फिर उसने इंटरनेट पर ब्लॉग बनाने शुरू कर दिया। फॉलोअर्स जुड़ने लगे और देश व विदेश में घूम कर कई वीडियो बनाई जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई।

    यूट्यूब से मिला था सिल्वर बटन

    इसके अलावा यू ट्यूब पर ज्यादा फ्लोअर होने के चलते यू ट्यूब की तरफ से उसको सिल्वर बटन मिला था जो उसने अपने कमरे की दीवार पर लगाया हुआ है।

    कमरे को फोटो से सजाया

    अपने कमरे के अंदर अपनी तस्वीरें लगाई हुई है। खुद की तस्वीरों के अलावा परिवार के सदस्यों की कोई तस्वीर नहीं लगी हुई हैं। कमरे के अंदर तीन से चार टेडी बियर रखे हुए है।

    ये भी पढ़ें- Jyoti Malhotra Family: पाकिस्तान में रहता था ज्योति मल्होत्रा का परिवार, आजादी के बाद कैसे आया था भारत?