Jyoti Malhotra Family: पाकिस्तान में रहता था ज्योति मल्होत्रा का परिवार, 20 साल पहले हिसार में बनवाया था मकान
पाकिस्तान के जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) के परिवार का इतिहास सामने आया है। ज्योति का परिवार मूल रूप से पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है और फरीदकोट के बाद हिसार में बस गया था। ज्योति के दादा और चाचा सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं।

जागरण संवाददाता, हिसार। देश की आजादी के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी कायम है। आजादी के समय में हजारों परिवार भारत में आकर बस गए थे। उसी में पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा का परिवार (Jyoti Malhotra Family) था। पाकिस्तान के बहावलपुर से ज्योति का परिवार आकर पंजाब के फरीदकोट में बस गया था। बाद में वह हिसार आकर रहने लगा था।
ज्योति का परिवार पढ़ा-लिखा और उसके दादा के अलावा ताऊ व चाचा सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। देश की आजादी के बाद काफी परिवार भारत में लौट आए थे। उसमें ज्योति का परिवार था। वह शुरूआत में पंजाब में आकर बस गया। वहां पर किराये के मकान पर रहा था।
5 साल तक फरीदकोट में रहा था परिवार
चाचा खुशहाल चंद ने बताया कि फरीदकोट में उनका परिवार करीब पांच साल तक रहा था। उनके पिता काम करते और परिवार को पालते थे। बाद में पिता परिवार सहित हिसार में आ गए थे। उस समय संयुक्त पंजाब होता था।
हरियाणा में आने के बाद उनके दादा चंद्रभान हिसार के सिविल अस्पताल के सीएमओ कार्यालय में सुपरिटेंडेंट की नौकरी करते थे। बाद में वह रोहतक से रिटायर हुए। खुशहाल भी बिजली बोर्ड से रिटायर हुए। जबकि ज्योति के पिता हरीश ज्यादा पढ़े- लिखे नहीं है।
55 गज के प्लाट दो कमरे का मकान
ज्योति का परिवार पहले डोगरान मोहल्ला और फिर आजाद नगर में अपना मकान बना लिया था। मगर भाई से नहीं बनने के कारण वह करीब 20 साल पहले न्यू अग्रसेन कालोनी में 55 गज में दो कमरे का मकान बनाया था। एक कमरे में ज्योति अपने वीडियो बनाती थी।
पिता करवाना चाहते थे शादी, ज्योति ने कर दिया था इंकार
ज्योति मल्होत्रा 33 साल की है। बेटी की उम्र बढ़ने से पिता हरीश ने कई बार उसे शादी करने के लिए टोका था। उनके पिता ने बताया कि बेटी को कई बार शादी करने को कहा, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बना कर शादी के लिए मना कर देती। इस बात को लेकर बेटी से कई बार कहासुनी भी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।