विदेशों की ट्रिप, VIP लोगों से मुलाकात… आलीशान होटलों में ठहरती थी ज्योति मल्होत्रा; यूट्यूबर की लग्जरी लाइफ का काला सच
Pakistani Spy Jyoti Malhora यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप हैं। जांच एजेंसियां उसकी विदेश यात्राओं और आलीशान होटलों में ठहरने के खर्चों की जांच कर रही हैं। उसकी आय से अधिक खर्च होने पर एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि यह धनराशि कहां से आई। ज्योति मल्होत्रा के बैंक खातों की भी जांच हो रही है।

जागरण संवाददाता, हिसार। Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ी गई हिसार की ज्योति मल्होत्रा कई विदेश यात्रा और आलीशान होटलों में ठहरने पर हुए खर्च ने जांच एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ज्योति मल्होत्रा के गिरफ्तार किए जाने के बाद से जांच एजेंसियां ने जो रिकॉर्ड खंगाला है उसमें सामने आया है कि उसकी आय से अधिक उसके खर्चे थे।
उसके खर्च में आय से अधिक जो पैसा खर्च किया गया वह धनराशि कहां से आई और विदेश यात्राओं के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने किन-किन वीआईपी लोगों से मुलाकात की उन मुलाकातों में देश से जुड़ी कौन-कौन सी अहम जानकारियां साझा की गई इन बिंदुओं को जांच एजेंसियों ने अपनी जांच के दायरें में लिया हुआ है।
खंगाली जा रही है बैंक डिटेल
ज्योति के घर से बरामद की गई उसकी बैंक पासबुक के माध्यम से उसके अकाउंटों की डिटेल खंगाली जा रही है। जांच एजेंसियों ने उसके पिता और ताऊ के बैंक अकाउंट की डिटले भी खंगाली है। हालांकि पुलिस ने उसके पिता और ताऊ की बैंक कापी लौटा दी है फिलहाल ज्योति के पास आई धनराशि और उसके द्वारा किए गए खर्चे का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
ज्योति के पिता ने कहा- पुलिस ले गई बैंक की कॉपियां
न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाले ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि वीरवार और शुक्रवार को पुलिस घर पर आई थी। उस दौरान पुलिस कर्मचारी मेरी, बड़े भाई और बेटी के बैंक खातों की कॉपी और पासबुक के अलावा सभी के फोन अपने साथ लेकर गई थी।
शुक्रवार को पुलिस ने जांच के बाद मेरी और मेरे भाई की बैंक कॉपी वापस कर दी। बेटी की बैक कॉपी वापस नहीं दी। इसके अलावा हमारे फोन भी वापस नहीं किए गए। हमारे बैंक खातों की जांच की गई, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। अभी बेटी के खातों की जांच की जा रही है।
बेटी के खातों में कितने रुपये है कहां से आए है। उनके अकाउंट के बारे में हमें जानकारी नहीं है। मेरी बेटी का खाता पीएनबी बैंक का है। उसकी बैंक पासबुक पुलिस के पास ही है।
ज्योति अपने पिता से बोली- पापा एक वकील कर लेना
ज्योति के पिता ने कहा कि उसे उसकी बेटी से एक बार मिलने दिया था। उस समय जब मैंने अपनी बेटी से बात की तो उसने कहा कि पापा हमें वकील करना पड़ेगा। वकील कर लेना। इससे ज्यादा मेरी बेटी से मेरी बात नहीं हो पाई। पुलिस भी फिलहाल हमें मेरी बेटी के बारे में अब कुछ बता नहीं रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।