Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्‍कर्म का अारोप लगाने वाली महिला अपने जाल में खुद फंसी, पढ़ें कैसे

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 05:08 PM (IST)

    हिसार में एक महिला ने तीन लोगों पर दुष्‍कर्म का केस दर्ज कराया आैर मामले को खतम कराने के लिए उनसे मोटी रकम मांगी। पांच लाख में सौदेबाजी भी हो गई, लेकिन वह अपने जाल में ही फंस गई।

    जागरण संवाददाता, हिसार। एक महिला ने पहले तो तीन लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसाया आैर फिर उनसे सौदेबाजी करने लगी। लेकिन, वह अपने जाल में खुद फंस गई। महिला ने इन लोगों पर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस में केस दर्ज कराया। इसके बाद मामला वापस लेने के लिए उनसे 10 लाख रुपये मांगने लगी। पांच लाख रुपये पर सौदेबाजी हो गई, लेकिन जब वह यह राशि ले रही थी तो पुलिस ने उसे दबोचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला हिसार शहर के जवाहर नगर क्षेत्र का है। महिला ने 30 जून को महिला थाना में शिकायत दर्ज कराया कि मिन्नु, राकेश कुमार व नरेश उर्फ महेश कुमार ने उसे फाइनेंसर के दफ्तर में बहाने से बुलाया। तीनों ने उसे वहां बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मिन्नु को गिरफ्तार कर लिया।

    पढ़ें : हाई कोर्ट ने कहा, मुरथल में हुआ था सामूहिक दुष्कर्म

    बताया जाता है कि इसी बीच महिला और आरोपियों के बीच मामले को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि महिला ने मामले में समझौता करने के लिए मोटी रकम मांगी। दुष्कर्म के आरोपी नरेश उर्फ महेश ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी। उसने बताया कि शिकायतकर्ता महिला मामले में राजीनामा करने की एवज में 10 लाख रुपये मांग रही है। इसके बाद पुलिस भी सतर्क हो गई।

    आरोपी नरेश उर्फ महेश के अनुसार, महिला से बातचीत में पांच लाख रुपये देने पर सहमति बन गई और वह पांच लाख रुपये लेकर वह शिकायत वापस लेने के लिए तैयार हो गई। महिला ने रुपये नरवाना में लेने की बात कही। पूरे मामले की आरोपी महेश ने महिला थाना प्रभारी सरोज बाला को दे दी।

    महिला थाना प्रभारी सरोज बाला ने एक पुलिस टीम तैयार की और उसे सादी ड्रेस में नरवाना में बताए गए स्थाने पर तैनात कर दिया। नरवाना में महिला जब महेश कुमार से पांच लाख रुपये ले रही थी तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। महिला को सोअदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें