Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyoti Malhotra: मरियम नवाज से क्या था ज्योति मल्होत्रा का संबंध? पाकिस्तान में हुई थी सीक्रेट मीटिंग

    Updated: Sun, 18 May 2025 11:01 PM (IST)

    हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से मिलीं। ज्योति एक साल पहले करतारपुर कॉरिडोर के दौरे पर गई थीं जहां उन्होंने मरियम नवाज को भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने पाकिस्तान के यू-ट्यूबरों से भी मुलाकात की और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया। मरियम नवाज के साथ सीक्रेट मीटिंग हुई थी।

    Hero Image
    पाकिस्तान की मरियम नवाज से मिली थी ज्योति मल्होत्रा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। न्यू अग्रेसन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से मिली थी। एक साल पहले वह करतारपुर कॉरिडोर के टूर पर गई थी। वहां पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति मल्होत्रा ने मरियम नवाज से बातचीत भी की थी। इस दौरान ज्योति मल्होत्रा ने मरियम नवाज को भारत आने का न्योता दिया था। इसके बाद ज्योति ने पाकिस्तान के यू-ट्यूबर से मुलाकात की थी। उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया था।

    ज्योति मल्होत्रा के खर्चे ने पुलिस को चौंकाया

    बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उससे लंबी पूछताछ की जा रही है। उसके अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है। ज्योति मल्होत्रा कई विदेश यात्रा और आलीशान होटलों में ठहरने पर हुए खर्च ने जांच एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ज्योति मल्होत्रा के गिरफ्तार किए जाने के बाद से जांच एजेंसियां ने जो रिकॉर्ड खंगाला है उसमें सामने आया है कि उसकी आय से अधिक उसके खर्चे थे।

    कई एंगल से चल रही है जांच

    उसके खर्च में आय से अधिक जो पैसा खर्च किया गया वह धनराशि कहां से आई और विदेश यात्राओं के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने किन-किन वीआईपी लोगों से मुलाकात की उन मुलाकातों में देश से जुड़ी कौन-कौन सी अहम जानकारियां साझा की गई इन बिंदुओं को जांच एजेंसियों ने अपनी जांच के दायरें में लिया हुआ है।

    ज्योति के घर से बरामद की गई उसकी बैंक पासबुक के माध्यम से उसके अकाउंटों की डिटेल खंगाली जा रही है। जांच एजेंसियों ने उसके पिता और ताऊ के बैंक अकाउंट की डिटले भी खंगाली है।

    यह भी पढ़ें- विदेशों की ट्रिप, VIP लोगों से मुलाकात… आलीशान होटलों में ठहरती थी ज्योति मल्होत्रा; यूट्यूबर की लग्जरी लाइफ का काला सच

    comedy show banner
    comedy show banner