Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार का प्रभावी कदम, अब 2100 रुपये तैयार होगा हथियार लाइसेंस, आनलाइन बुक होगा स्लाट

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 08:55 AM (IST)

    शस्त्र लाइसेंस आवेदक अब सरल पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन करने के साथ ही उससे जुड़ी हर स्तर की सूचना उसे एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। इसी पोर्टल पर व्यक्ति शस्त्र प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपनी सुविधा अनुसार स्लाट ले सकेगा।

    Hero Image
    शस्त्र लाइसेंस के लिए छह प्रशिक्षण केंद्रों पर होगी ट्रेनिंग।

    रोहतक, जागरण संवाददाता। हथियार लाइसेंस के लिए अब युवाओं होमगार्ड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बस इसके लिए उन्हें सरल केंद्र पर आनलाइन आवेदन करना है और अपनी सुविधानुसार ट्रेनिंग के लिए अपना स्लाट बुक करवाना है। प्रदेश के हर क्षेत्र में युवाओं के लिए एक-एक ट्रेनिंग सेंटर प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2100 रुपये में तैयार होगा अब शस्त्र लाइसेंस, बंद होगा भ्रष्टाचार

    हथियार लाइसेंस के कार्य में पारदर्शिता आने की वजह से युवाओं को मात्र 2100 रुपये ही खर्च करने होंगे। प्रदेश सरकार के प्रभावी कदम से हथियार लाइसेंस के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार भी पूरी तरह से लगाम लग जाएगी। अब लाइसेंस के लिए सरल केंद्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही आवेदक को अब सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने होंगे।  

    यहां मिलेगा अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण

    अब शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए केवल 2100 रुपए खर्च करने होंगे जिनमें से 1500 रुपए प्रशिक्षण के, 500 रुपए आवेदन के तथा 100 रुपए अटल सेवा केंद्र के माध्यम से अप्लाई करने में लगेंगे। उन्होंने कहा कि अब इन सेवाओं के लिए व्यक्ति को 2100 रुपये से एक भी रुपया अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। शस्त्र लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण पहले होमगार्ड के माध्यम से दिया जाता था लेकिन अब यह प्रशिक्षण छह प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से मिलेगा। जिसमें क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, गुरुग्राम(भोंडसी), पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रोहतक (सुनारिया), पुलिस लाइन पंचकूला (मोगीनंद), हरियाणा पुलिस अकादमी करनाल (मधुबन),  पुलिस लाइन हिसार, तथा पुलिस लाइन नारनौल शामिल हैं।

    शस्त्र लाइसेंस से जुड़े ये कार्य हुआ आनलाइन

    प्रदेश में अब नए शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, शस्त्र का बिक्री/ हस्तांतरण/उपहार, बाहरी लाइसेंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, शस्त्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद अवधि का विस्तार, शस्त्र लाइसेंस में शस्त्र का अनुमोदन, शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र हटाना, एक प्रकार के शस्त्र का परिवर्तन, डुप्लीकेट शस्त्र लाइसेंस जारी करना, गोला बारूद की मात्रा में परिवर्तन, क्षेत्र की वैधता का विस्तार तथा शस्त्र लाइसेंस का निलंबन/रद्द/ निरस्तीकरण आनलाइन माध्यम से करवाए जा सकेंगे।

    सुविधा अनुसार बुक कर सकेंगे स्लाट

    शस्त्र लाइसेंस आवेदक अब सरल पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन करने के साथ ही उससे जुड़ी हर स्तर की सूचना उसे एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। इसी पोर्टल पर व्यक्ति शस्त्र प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपनी सुविधा अनुसार स्लाट ले सकेगा। प्रशिक्षण के लिए आवेदक को मात्र 1500 रुपए की फीस देनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु को दो दिन थ्योरी व एक दिन का शस्त्र प्रशिक्षण देने उपरांत उसको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।