एथेनॉल से बनता है पेट्रोल में पानी : सलेमगढ़
जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वाहन चालकों की उन भ्रांतिय
जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वाहन चालकों की उन भ्रांतियों को दूर किया है, जिसमें सोशल मीडिया आदि के माध्यम से पेट्रोल या डीजल में पानी मिलाने की अफवाह उड़ाई जा रही है। एसोसिएशन के जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गोयल हांसी व जिला सचिव अजय खरीटा ने संयुक्त बयान में कहा कि देश भर की सभी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर ई-10 पेट्रोल मिल रहा है। इस पेट्रोल में दस फीसद एथेनॉल मिला होता है। यह फैसला सरकार ने इसलिए लिया है, क्योंकि ये गाडि़यों के प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ कच्चे तेल के आयात में होने वाले खर्च को भी कम करता है। जब यह एथेनॉल युक्त पेट्रोल वाहनों की धुलाई या बरसात के वक्त पानी के संपर्क में आता है तो रासायनिक गुण के कारण एथेनॉल पानी या नमी के साथ मिलते ही पानी बन जाता है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। पानी की बहुत कम मात्रा भी पेट्रोल में मौजूद एथेनॉल को अलग करने के लिए काफी है। इससे एक लेयर बन जाती है जो कार या बाइक के पेट्रोल टैंक की निचली सतह पर जमा हो जाती है। अगर ऐसा होता है तो गाड़ी के स्टार्ट होने में समस्या आ सकती है। इसमें किसी भी प्रकार से पेट्रोल पंप संचालकों का दोष नही होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।