sonali phogat latest update: आरोपित सुखविंदर के पिता बोले - अगर गलत किया है तो भुगतना पड़ेगा
sonali phogat latest update सोनाली मौत मामले में पीए सुधीर के अलावा अन्य आरोपित सुखविंदर दादरी के गांव मंदोला का रहने वाला है। सुखविंदर के पिता धर्म ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत मामले में उनके स्वजनों द्वारा सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व एक अन्य सुखविंदर नामक युवक पर आरोप लगाए गए हैं। सोनाली के परिवार द्वारा लिखित में दी गई शिकायत के आधार पर मामले को संदिग्ध मानते हुए अब गोवा पुलिस ने दोनों आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उक्त सुखविंदर नामक युवक दादरी जिले के गांव मंदोला का रहने वाला है। सुखविंदर के पिता धर्म सिंह ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि यदि किसी ने कुछ भी गलत किया है तो उसे भुगतना होगा।
उन्होंने कहा कि वे जमींदार हैं, खेतीबाड़ी करते हैं। उनके पास स्मार्टफोन भी नहीं है। उन्हें इस पूरे मामले के बारे में वीरवार सुबह ही जानकारी मिली है। धर्म सिंह का कहना है कि उनकी सुखविंदर से गत रविवार को बात हुई थी। इस बातचीत में उन्होंने ही उसका कुशलक्षेम पूछा था। धर्म सिंह का कहना है कि सुखविंदर काफी समय गुरूग्राम में ही रहता है। वह गांव में तो कभी-कभार ही आता है। ऐसे में पता नहीं चलता कि वह कहां गया हुआ है।
गांव मंदोला निवासी धर्म सिंह ने बताया कि पहले तो सुखविंदर बताता था कि वह गोपाल कांडा के साथ रहता है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह उनके साथ नहीं है। सोनाली फोगाट के साथ वह संपर्क में था या नहीं, इसके बारे में भी उन्हें कुछ नहीं पता। उन्होंने बताया कि सुखविंदर ने एक बार गांव गढ़ी में क्रशर भी लगाया था तथा वह निर्माण सामग्री की सप्लाई का काम भी करता था। धर्म सिंह ने बताया कि सुखविंदर की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी गांव में ही रहती है।
बता दें कि सुखविंदर सोनाली के पीए सुधीर का दोस्त है। सोनाली के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पीए सुधीर और सुखविंदर ने ही मिलकर सोनाली की हत्या की है। सुखविंदर भी गोवा में गया हुआ था और सोनाली को खाने में कुछ मिलाकर दे दिया और हत्या कर दी। मामले में खुद का बचाव करने करने के लिए दोनों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। मगर ऐसा नहीं है। पीए सुधीर लंबे समय से बहन सोनाली से दुष्कर्म कर रहा था और बनाई गई वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।