Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजीकरण व बढ़ती महंगाई के विरोध में जनसंगठनों ने बरवाला रेलवे स्टेशन पर दिया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 11:12 PM (IST)

    संवाद सहयोगीबरवाला विभिन्न जनसंगठनों द्वारा सोमवार को बरवाला रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक व स

    Hero Image
    निजीकरण व बढ़ती महंगाई के विरोध में जनसंगठनों ने बरवाला रेलवे स्टेशन पर दिया धरना

    संवाद सहयोगी,बरवाला : विभिन्न जनसंगठनों द्वारा सोमवार को बरवाला रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र के निजीकरण तथा बढ़ती महंगाई के विरोध में सांकेतिक धरना दिया गया। धरने का संचालन संयुक्त मजदूर.किसान मोर्चा के नेता रोहतास राजली ने किया। अध्यक्षता किसान नेता बलवान सुंडा व कर्मचारी नेता मनोहर लाल ने की। इस दौरान मजूदर, किसान, कर्मचारियों ने निजीकरण विरोधी दिवस मनाया गया। जनसंगठनों के नेताओं ने इस धरने के माध्यम से बैंक, बीमा, रेलवे, रक्षा उपक्रमों, बिजली, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा सहित सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र के निजीकरण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ाई गई कीमतें कम करने,केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए भारी टैक्स को वापस लेने की मांग की। इस धरने में सर्वकर्मचारी संघ, सीआइटीयू, संयुक्त मजदूर.किसान मोर्चा आदि संगठन के सदस्यों में राजू भगत सरसौद, रामनिवास घिराय, ऋषिकेश राजली, सरदानन्द राजली, रोहतास, रामकुमार, सुरेंद्र जांगड़ा, वजीर, जयबीर खेदड़, हरदेवी, दलबीर सिंह पाबड़ा, कामरेड राजू बरवाला, प्रदीप सहारण खेदड़, सुखवीर बिचपड़ी, रीमन नैन, राजेश नम्बरदार, सीमा जुगलान, जमना देवी, चंद्र, खुजानी, सुमन, कांता, दर्शना बालक, अंग्रेजों, सुखबीर बिचपड़ी, ममता, सुनिता, राजो, ऊषा, रामपाल जेवरा आदि शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें