Haryana News: 'युवा पीढ़ी आप जैसे लोगों...' इस बॉक्सर को PM मोदी ने लिखा पत्र, खत में कही सबके जोश भर देने वाली बात
हिसार जिले के हांसी के गांव सोरखी निवासी बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल को प्रधानमंत्री मोदी ने खत लिखा है। पीएम ने इस खत के माध्यम से खेलों में उनके सराहनीय योगदान की जमकर प्रशंसा की है। साथ ही कहा है कि युवा पीढ़ी आप जैसे लोगों का बहुत सम्मान करती है। आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए उन्हें बधाई भी दी है। पढ़ें पत्र में पीएम ने और क्या लिखा है?

जागरण संवाददाता, हिसार। हांसी के गांव सोरखी निवासी बॉक्सर सूबेदार नरेंद्र बेरवाल (Boxer Subedar Narendra Berwal) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से पत्र मिला है। यह पत्र शनिवार सुबह नरेंद्र को डाक से मिला। इसमें लिखा है कि आपको खेल में सराहनीय योगदान के लिए देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं। मुक्केबाजी के प्रति आपका जुनून और प्रतिबद्धता सराहनीय है।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आपके पदक वैश्विक मंच पर आपके असाधारण कौशल और समर्पण भाव को दर्शाते हैं। बॉक्सर नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने हाल ही में इटली में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता में भाग लिया था, हालांकि वह क्वालीफाई नहीं कर पाया था।
साल 2013 में आर्मी में सूबेदार के पद पर चयन
बताया कि अब थाइलैंड में 23 मई से तीन जून तक होने वाले वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफिकेशन इवेंट में भाग लेने की तैयारियों में जुटा है। इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचने पर ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलेगा। नरेंद्र ने बताया कि वह वर्ष 2013 में आर्मी में सूबेदार के पद पर चयनित हुए थे। उन्होंने पिछले वर्ष चाइना में एशियन गेम्स में ब्रांज मेडल जीता था।
मुक्केबाजी के प्रति आपका जुनून सराहनीय-PM मोदी
पत्र में यह लिखा मैं पूरे देश की ओर से भारतीय खेलों में आपके अविश्वसनीय योगदान के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है। मुक्केबाजी के प्रति आपका जुनून और प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आपके पदक वैश्विक मंच पर आपके असाधारण कौशल और समर्पण को दर्शाते हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस तारीख से होगी सरसों और गेहूं की खरीद, बन गए सेंटर
एक उत्कृष्ट मुक्केबाज के रूप में आपकी स्थिति को मजबूत करते हैं। चाहे वह अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं पर प्रशिक्षण सुनिश्चित करना हो, भारतीय एथलीटों के लिए वैश्विक कोचिंग प्रतिभा को सक्षम करना हो, या किसी अन्य तरीके से सहायता करना हो, हम प्रत्येक एथलीट की उत्कृष्टता की अनूठी यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हैं।
युवा पीढ़ी करती है आदर
युवा पीढ़ी आप जैसे लोगों का आदर करती है। खेल में अवसरों के बारे में जागरूक करना निश्चित रूप से कई युवाओं को खेल अपनाने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा। एक बार फिर, आपकी सुयोग्य सफलता के लिए बधाई।
भविष्य में आपकी यात्रा और भी बड़ी उपलब्धियों से भरी हो-प्रधानमंत्री
भविष्य में आपकी यात्रा और भी बड़ी उपलब्धियों से भरी हो। 2024 भारतीय खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि पेरिस ओलंपिक और अन्य टूर्नामेंट सिर पर हैं। मैं आपके सर्वोत्तम की कामना करता हूं। प्रेरित रहें और प्रेरित होते रहें। जय हिन्द।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।