Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस तारीख से होगी सरसों और गेहूं की खरीद, बन गए सेंटर

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 03:15 PM (IST)

    सरकार की तरफ से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पूरे प्रदेश में रबी सीजन की सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए सेंटर को चिंहित कर दिया गया है। 28 मार्च से हैफेड सरसों की खरीदी करेगी। जबकि गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए अभी कोई एजेंसी तय नहीं हुई। गेहूं के लिए इन मंडियों में सेंटर बने हैं।

    Hero Image
    Haryana News: 28 मार्च से सरसों की खरीद और एक अप्रैल से होगी गेहूं की सरकारी खरीद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। सरकार की ओर से प्रदेशभर में रबी सीजन (Rabi Season) की सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद (Government procurement of mustard and wheat) को लेकर सेंटर अलॉट कर दिए गए हैं। प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 सेंटर और सरसों के लिए 104 सेंटर बनाए गए हैं। जिले में सरसों के लिए 13 और गेहूं खरीद को लेकर 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों की खरीद 28 मार्च से तो गेहूं की एक अप्रैल से होगी शुरू

    सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की एक अप्रैल से शुरू होगी। सरसों की खरीद को लेकर भी एजेंसी को हायर कर लिया है। हैफेड (HAFED) ही नैफेड के लिए सरसों की खरीद करेगी। सरकार की ओर से अभी गेहूं की खरीद को लेकर एजेंसी तय नहीं की है कि किस एजेंसी को कितना समय मिलेगा। न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए हैं।

    इसके बाद ही सरसों की खरीद शुरू हो पाएगी। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन दिनों अनाज मंडी में सरसों की आवक भी शुरू हो गई है और सरसों में नमी की मात्रा ज्यादा है। अभी सरसों की सरकारी खरीद का समय बाकी है।

    ऐसे में मंडी में प्राइवेट में ही सरसों बिकती है और आढ़ती किसानों से एमएसपी (Mustard and wheat MSP) से कम भाव में खरीद रहे हैं। मगर किसानों को मजबूरन कम दामों पर सरसों बेचनी पड़ती है। हालांकि, इस बार सरकार ने सरसों के एमएसपी में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election 2024: बजा चुनावी बिगुल, लोकसभा खत्म होते ही विधानसभा चुनाव में जुटेंगे प्रदेश के दल

    गेहूं के लिए इन मंडियों में बने सेंटर

    आदमपुर, अग्रोहा, बालसमंद, बांडाहेड़ी, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खांडाखेड़ी, खेड़ी जालब, कोथकलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, राजली, मतलौडा आदि में सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर खरीद होगी।

    सरसों के लिए यह बनाए सेंटर जिले में बास, हांसी, हिसार, लौहारीराघो, उकलाना, आदमपुर, बरवाला, अग्रोहा, घिराय, सिसाय, बालसमंद, खेड़ी लोहचब आदि मंडियों में खरीद सेंटर बनाए गए हैं।

    गेहूं के लिए व सरसों की खरीद के लिए सेंटर अलाट की सूची आ गई है। सभी मंडियों में साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो। साहिब राम, डीएमईओ।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में Nayab Saini Cabinet का क्यों नहीं हो पा रहा विस्तार? ये बड़ी वजह आई सामने