Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी उम्र में बड़ा कमाल, हिसार की प्रतिभा बनी मिस टीन इंडिया यूनिवर्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 06:24 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार प्रतिभा ने अपने नाम के अनुरूप काम किया है। अपनी प्रतिभा का लोहा पूर

    Hero Image
    छोटी उम्र में बड़ा कमाल, हिसार की प्रतिभा बनी मिस टीन इंडिया यूनिवर्स

    जागरण संवाददाता, हिसार : प्रतिभा ने अपने नाम के अनुरूप काम किया है। अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व में मनवाया है। हिसार की 16 वर्षीय प्रतिभा शर्मा ने हाल ही में मुंबई में ग्रैंड मीडिया द्वारा आयोजित मिस टीन इंडिया यूनिवर्स 2020-2021 का खिताब जीतकर हिसार का नाम रोशन किया है। हिसार पहुंचने पर बुधवार को शहर में उसका स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में हिसार के मेयर गौतम सरदाना मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और प्रतिभा को सम्मानित किया। आनंद मार्गी धार्मिक संस्थान से जुड़े अरविद शर्मा व सूर्य नगर में गरीब बच्चों के लिए मार्गी स्कूल चलाने वाली सुचेता शर्मा की पुत्री प्रतिभा शर्मा ने इसी साल बीएससी फ‌र्स्ट ईयर में दाखिला लिया है। एनवाईपीएस से 12वीं करने वाली प्रतिभा ने अपने सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं था। उनकी राह में सैकड़ों अन्य प्रतिभागी थी लेकिन फिर भी बुलंद इरादों से जीत हासिल की। इस दौरान उसने मिस इंडिया दिल्ली व‌र्ल्ड 2020, मिस बेस्ट रैम्प वॉक, मिस वूमेन डे क्वीन, मिस फैशन शो, बेस नेशनल एक्टीविटी व मिस स्पेक्टेक्युलर आइस प्रतियोगिताओं को जीता और अंत में मिस टीन इंडिया यूनिवर्स 2020-21 का खिताब जीता। प्रतिभा ने बताया कि बचपन से ही उसका सपना कुछ बड़ा करने का था। उसने मॉडलिग और फैशन की दुनिया में जाने की ठानी। इसी राह पर आगे बढ़ते हुए वह यहां तक पहुंची। अब उसका भविष्य का लक्ष्य एक सुपर मॉडल बनने का है और साथ ही एक बड़ी एक्ट्रेस बनने का भी लक्ष्य है। प्रतिभा के अनुसार उनकी सफलता में उनके परिजनों का सबसे अहम योगदान था लेकिन इसके अलावा अश्वनी राजपूत ट्रेनर, साधना गिरी, नुपूर, एनवाईपीएस की प्रिसिपल व अध्यापिकाओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें