'उसे टारगेट किया जा रहा', ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से मिला सपोर्ट, समर्थन में उतरी उसकी मुंहबोली बहन
Youtuber Jyoti Malhotra पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी यूट्यूबर हीरा बैतूल का समर्थन मिला है। हीरा ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है। ज्योति ने हीरा को अपनी बहन बताया था। रोहतक के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी जांच के दायरे में हैं क्योंकि वे भी ज्योति के साथ पाकिस्तान गए थे।

जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी न्यू अग्रसेन कालोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान में काफी दिवाने हो गए। उसकी गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान दौरे के बनी मुंहभोली बहन यूट्यूबर हीरा बैतूल ज्योति के पक्ष में उतर जाएगी। हीरा ने ज्योति की गिरफ्तारी का विरोध किया है।
हीरा बैतूल को बहन कहती थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा 2023 में पाकिस्तान टूर पर पहली बार गई थी। उसके बाद वह तीन बार वहां जा चुकी थी। पाकिस्तान में उसका यूट्यूबर के प्रति काफी प्रेम रहा और उसने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि पाकिस्तान की यूट्बर हीरा बैतूल उनकी बहन है।
वह एक जैसी दिखती है। अब भारत में पुलिस ने जब ज्याेति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया तो सोमवार को हीरा ने उसकी गिरफ्तारी का विरोध किया। उसने लिखा कि उसे टारगेट किया जा रहा है।
रोहतक के नवांकुर चौधरी पर भी सवाल
रोहतक के रहने वाले यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी ज्योति के साथ पाकिस्तान गए थे। इसके अलावा वह पाकिस्तान के नेशनल डे पर दिल्ली में हुई इफ्तार पार्टी में दिख रहे हैं। नवांकुर और पाकिस्तान हाई कमिशन के दानिश के साथ है। ज्योति के संपर्क और पाकिस्तान टूर के चलते वह भी पुलिस के रडार पर है।
वहीं पुलिस के रडार पर होने के कारण उससे भी पूछताछ हो सकती है। वहीं डाक्टर यात्री के नाम से अपना यूट्यूब चलाने वाले नवांकुर अभी देश से बाहर है।
उन्होंने ज्योति की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो शेयर किया और बोला कि उन पर जो गुप्ता दस्तावेज के आरोप लग रहे हैं वह सब निराधार है। हरियाणा में गिरफ्तारी के बारे में सुना है और उनका नाम भी घसीटा जा रहा है। वह अभी आयरलैंड में है। जब वह वापस आएंगे तो वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।