'मुझे शर्म आ रही है', ज्योति मल्होत्रा की करतूतों पर पिता का बयान; बोले- पता होता तो पाकिस्तान नहीं जाने देता
Jyoti Malhotra Father ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनकी हरकतों से परिवार शर्मसार है और सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहा है। पिता हरीश ने कहा कि यदि उन्हें ज्योति के पाकिस्तान जाने की जानकारी होती तो वे उसे रोकते। पुलिस ने ज्योति का मोबाइल लैपटॉप स्कूटी और एक टूटा आईफोन जब्त किया है।

जागरण संवाददाता, हिसार। Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा की हरकत से उनका परिवार भी शर्मसार है। ज्योति की गिरफ्तारी का पता चलने के बाद परिवार के सदस्य ही नहीं दूसरे लोग भी दूर हो गए है। परिवार के किसी भी सदस्य न ज्योति के पिता व ताऊ से मिलने आया न ही वह खुद भी संपर्क कर पाए।
वहीं, पिता हरीश अपनी बेटी पर लगे आरोपों को सुनकर शर्मसार है। पिता ने बोला कि यदि उनको पता होता कि वह पाकिस्तान, कश्मीर जा रही है तो वह कभी उसको जाने ही नहीं देते। वह उसको रोक लेते। वहीं पुलिस को घर से एक टूटा आइफोन भी मिला है। उसको जब्त कर पुलिस उससे डाटा निकालने का प्रयास कर रही है।
'...तो पाकिस्तान नहीं जाने देता'
न्यू अग्रसेन कालोनी में बने मकान के दो कमरों में अभी दोनों भाई रह रहे हैं। खाने का पता नहीं। बाहर सेकोई आ जाता है तो वह बैठ जाते हैं। ज्योति के पिता से सोमवार को बात की तो कि उन्होंने टीवी में सभी आरोप सुने। वह तो काफी शर्मसार है।
उन्होंने कहा कि यदि पता होता कि ज्योति पाकिस्तान जा रही है तो वह जाने ही नहीं देते। कम से कम आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। हरीश ने बताया कि कोई भी उनके परिवार का सदस्य नहीं आया है। वह भी कहा जाएं। अकेला है। किस के पास जाकर मदद मांगे।
ताऊ पूछ रहे ज्योति कब आएगी
ताऊ खुशहाल चंद की तबीयत खराब रहती है। ज्योति पिता से ज्यादा उनके नजदीक थी। ज्योति ही उनको डाक्टर को दिखाकर लाती और दवाई का ध्यान रखती थी। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद अब ताऊ परेशान है।
ज्योति के बारे में बार-बार पूछ रहे हैं। पड़ोसियों ने उनको ज्याेति के दोस्त के घर पर रहने की बात कहीं है। साथ ही ताऊ का कहना है कि ज्योति को पुलिस ने छोड़ दिया या नहीं।
मोबाइल से लेकर स्कूटी तक पुलिस के पास
पुलिस की तरफ से ज्योति की गिरफ्तारी के बाद ज्योति का मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया था। ज्योति का एक स्कूटी थी लेकिन जब पुलिस ने उसे शुक्रवार को बुलाया था वह भी पुलिस ने रख ली थी। पिता ने कहा कि उनके पास घर में ज्योति का जरूरी सामान नहीं है।
पुलिस ने जब्त किया टूटा आइफोन
ज्योति के पास मौजूदा समय में आइफोन को पुलिस ने पहले ही जब्त कर लिया था। फोरेंसिक टीम उसके मोबाइल से डाटा रिकवर करने में लगी है। वहीं, पुलिस को घर से एक टूटा हुआ आइफोन भी मिला। उसको भी पुलिस ने जब्त कर फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।