Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyoti Malhotra Diary: ज्योति मल्होत्रा की डायरी से झलका उसका पाक प्रेम, दो पेज में लिखी थी पड़ोसी मुल्क की वाहवाही

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Tue, 20 May 2025 08:09 PM (IST)

    Jyoti Malhotra Youtuber यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जो पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई उसने तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया। अपनी डायरी में उसने पाकिस्तान की तारीफ की और भारतीयों के लिए गुरुद्वारे मंदिरों के रास्ते खोलने की मांग की। उसने पाकिस्तान की जनता से मिले प्यार और 1947 में बिछड़े परिवारों से मिलने की इच्छा जताई।

    Hero Image
    पाकिस्तान से लौटी ज्योति का अपनी डायरी में झलका था पाक प्रेम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली आरोपित ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra Youtuber) ने तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया। जब वह 10 दिन के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गई थी उसके बाद भारत लौटने पर उसने अपने घर में एक डायरी के अंदर दो पेज लिखे। जिसमें उसका पाक प्रेम झलका। लिखे गए दो पेज में उसने पाकिस्तान की वाहीवाही लिखी हुई है। उसने लिखा है कि पाकिस्तान भारतीय लोगों के लिए और गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लिखा हुआ है डायरी में

    यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपनी डायरी (Jyoti Malhotra Diary) में लिखा है कि पाकिस्तान से दस दिन का सफर तय करने के बाद आज आ गई अपने घर अपने वतन भारत। इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी मोहब्बत मिली। हमारे सब्सक्राइबर्स, फ्रैंडस भी हमसे मिलने के लिए आए।

    लाहौर घुमने के लिए दो दिन का वक्त काफी कम था। शरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेगी। दिलों में जो गिले सिक्वे है वो दूर हो जाए। एक ही मिट्टी के है। पाकिस्तान गर्वमेंट से रिक्वस्ट है कि इंडियनस के लिए और भी गुरुद्वारों और मंदिरों के रास्ते खोल सुहलियात पैदा करें कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं।

    वहां के मंदिरों को भी प्रोटक्ट करें और अपनी फैमली जो 1947 के समय बिछड़ गई थी उनसे मिल पाए। पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहूं उतना कम क्रेजी और कलरफूल ।

    दानिश से कैसे मिली थी ज्योति मल्होत्रा?

    हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति (Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai) को हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने वीरवार देर रात उसके घर से हिरासत में लिया था। शुक्रवार को पूछताछ की गई और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने ट्रैवल विद जो के नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाया हुआ है। 2018 में उसने पासपोर्ट बनवाया था।

    2023 में पाकिस्तान का वीजा लगवाने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां पर दानिश से मुलाकात हुई। ज्योति ने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था। दोनों की बातचीत होनी लगी और गहरा संबंध बन गया। पाकिस्तान गई तो दानिश के कहने पर अली अहवान से मिली। वहां अली ने ही उसके रुकने, ठहरने और घूमने प्रबंध किया।

    ये भी पढ़ें- 'मुझे शर्म आ रही है', ज्योति मल्होत्रा की करतूतों पर पिता का बयान; बोले- पता होता तो पाकिस्तान नहीं जाने देता

    comedy show banner
    comedy show banner