Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: अब ऑनलाइन मिलेगी चुनाव संबंधी जानकारियां, ECI ने लॉन्‍च किया Myth VS Reality पोर्टल

    Haryana Lok Sabha Election 2024 चुनाव से संबंधी जानकारी अब ऑनलाइन मिल सकेगी। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने Myth VS Reality पोर्टल लॉन्‍च किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान प्रसारित मिथक जानकारियां अफवाहों और झूठी खबरों को दूर करने के लिए तथ्यात्मक जानकारी के असरदार माध्यम के रूप में कार्य करेगा। रजिस्टर को नियमित आधार पर अपडेट किया जाएगा।

    By Amit Dhawan Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 05 Apr 2024 06:16 PM (IST)
    Hero Image
    ECI ने लॉन्‍च किया Myth VS Reality पोर्टल

    जागरण संवाददाता, हिसार। Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म मिथ वर्सिज रियलिटी (Myth Vs Reality) लॉन्‍च किया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने इस बात की जानकारी साझा की है।

    दहिया ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव चुनावों के दौरान गलत सूचना के प्रचार-प्रसार से निपटने और चुनावी प्रक्रिया की गरिमा व अखंडता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से मिथ और रियलिटी पर ये प्‍लेटफॉर्म लान्‍च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मील का पत्‍थर साबित होगा ये प्‍लेटफॉर्म: प्रदीप दहिया

    प्रदीप दहिया ने बताया कि विश्व स्तर पर कई लोकतांत्रिक देशों में गलत सूचना और झूठी कहानियों के प्रसार के बढ़ती चिंता को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग का यह प्रयास है कि मतदाताओं को पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सटीक, प्रमाणित और सत्यापित जानकारी मिले।

    यह भी पढ़ें: मुश्किल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला! हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में महिला आयोग ने भेजा नोटिस

    यह एक वन-स्टाप प्लेटफार्म है, जो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जनता के लिए उपलब्ध है। यह पहल चुनावी प्रक्रिया को गलत सूचना से बचाने के लिए ईसीआई के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

    तथ्यात्मक जानकारी के असरदार माध्यम के रूप में करेगा ये कार्य

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान प्रसारित मिथक जानकारियां, अफवाहों और झूठी खबरों को दूर करने के लिए तथ्यात्मक जानकारी के असरदार माध्यम के रूप में कार्य करेगा।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: पड़ोसी राज्यों के रास्ते लोकसभा पहुंचे हरियाणवी सूरमा, प्रदेश की राजनीति में भी रहा इनका भारी दबदबा

    इसे उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप में डिजाइन किया गया है, जो व्यापक रूप से ईवीएम/वीवीपीएटी, मतदाता सूची/मतदाता सेवाओं, चुनावों के संचालन और अन्य विषयों से संबंधित मिथक जानकारियों और गलत सूचनाओं के क्षेत्रों को कवर करता है। रजिस्टर को नियमित आधार पर अपडेट किया जाएगा।