Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला! हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में महिला आयोग ने भेजा नोटिस

    Haryana Latest News मथुरा से सासंद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को सम्मन भेजा है। सम्मन के अनुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग ने सासंद हेमा मालिनी पर हुईं टिप्पणी को अशोभनीय बताया है। सम्मन में सुरजेवाला द्वारा की गई टिप्पणी को महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 04 Apr 2024 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Randeep Surjewala or Hema Malini: उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सासंद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को समन भेजा है।

    हरियाणा राज्य महिला आयोग के आदेशानुसार लिखा गया कि आपको (रणदीप सुरजेवाला) सूचित किया जाता है, कि विभिन्न न्यूज चैनलों सोशल मीडिया पर प्रकाशित विषयाधीन खबर पर आयोग ने हरियाणा राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2012 के तहत संज्ञान लिया गया है। जिसमें आपने हेमा मालिनी (कलाकार) के लिए अभद्र भाषा व टिप्पणी का प्रयोग किया है। यह एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा था?

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में कैथल के गांव फरल में  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें लोग विधायक, सांसद क्यों बनाते हैं? हम हेमा मालनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हैं। इस बयान के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया और कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि, बाद में सुरजेवाला ने मामले में सफाई दी।

    अमित मालवीय ने दी प्रतिक्रिया

    आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि वह पूछते हैं कि हमें विधायक क्यों बनाते हैं? ताकि वो अपनी आवाज उठा सकें और हमारी बात मनवा सकें। क्या कोई हेमा मालिनी है जो चाटने के लिए बनी हो?' महिलाओं को चाटने की चीज कौन समझता है? यह सबसे घृणित वर्णन है जो कोई भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने महिला विरोधी टिप्पणी की है। यह न केवल हेमा मालिनी बल्कि सामान्य रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक है।

    नेता या अभिनेता का अपमान करना मकसद नहीं

    भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक बयान के बाद सुरेजवाला विवादों में घिर गए हैं। सुरजेवाला का कहना है कि उनका इरादा अभिनेता या फिर राजनेता का अपमान करना या फिर उन्हें चोट पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। 

    यह भी पढ़ें- 'यह सबसे घृणित कार्य...' सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा ने किया चौतरफा हमला