Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:00 AM (IST)
हिसार के कुंभाखेड़ा गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 29 दिनों से बिजली नहीं है जिससे 75 बेटियां अंधेरे में पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल में सांप निकलने से खतरा बढ़ गया है। सरपंच ने एसडीओ और जेई पर लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। बिजली निगम ने रविवार तक बिजली आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, हिसार। समय के साथ-साथ हरियाणा सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। ये नारा अब केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। क्योंकि बरवाला स्थित गांव कुंभाखेड़ा का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 29 दिन से बिजली सप्लाई ही नहीं है। जिस कारण गांव खरकड़ा-मतलौडा व कुंभाखेड़ा की 75 बेटियां अंधेरे में पढ़ाई करने पर मजबूर है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हैरानी की बात है कि अब तो स्कूल के आसपास सांप भी निकलने शुरू हो गए है। जिस कारण कभी भी बेटियां अप्रिय घटना का शिकार हो सकती है। ऐसा नहीं है कि बरवाला एसडीओ व संबंधित जेई को इस बारे में जानकारी नहीं है। पता होने के बावजूद दोनों अधिकारी-कर्मचारी असंवेदनशील बने हुए है। यहां तक की इनकी तरफ से उपरोक्त स्कूल में बिजली सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की है।
उपरोक्त गांव के सरपंच विनोद जागलान का आरोप है कि बार-बार एसडीओ-जेई व लाइनमैन को बिजली सप्लाई शुरू करवाने की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन समस्या जस की तस है। हास्टल की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई बरवाला स्थित गांव कुंभाखेड़ा का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 75 बेटियां कक्षा 6 से 10वीं तक दाखिला ले चुकी है।
लेकिन उनके लिए हास्टल की सुविधा शुरू नहीं की जा सकी है। जिस कारण पूरी तरह उपरोक्त स्कूल की सुविधा का लाभ उठाने में बेटियां वंचित है।
शिक्षा विभाग बिजली सप्लाई शुरू होने का इंतजार देख रहा है। जैसे ही सुविधा शुरू होगी तब हास्टल में रहने का प्रबंध भी कर दिया जाएगा। विनोद कुंभाखेड़ा के सरपंच विनोद जागलान ने बताया कि उपरोक्त विद्यालय में बिजली सप्लाई शुरू करवाने के लिए बरवाला एसडीओ व जेई के दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं।
साथ ही कई बार मोबाइल से भी संपर्क साध चुके हैं। लेकिन उपरोक्त अधिकारी से लेकर जेई व लाइनमैन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जिससे दुविधा बढ़ती जा रही है। अगर ये हाल होता है तो बेटियां स्कूल से नाम कटवाने पर मजबूर होगी।
विनीत पातड़, एक्सईएन, हिसार द्वितीय डिविजन, परिचालन शाखा, बिजली निगम ने बताया कि एसडीओ से बातचीत की गई है। रविवार से कुंभाखेड़ा का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बिजली सप्लाई को शुरू कर दिया जाएगा। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।