Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार परिसर में नलवा लैब का सैंपल कम फ‌र्स्ट एड सेंटर खुला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 07:48 AM (IST)

    आपातकालीन स्थिति में अस्पताल एंबुलेंस आदि की सुविधा जल्द मुहैया करवाई जा सकेगी। साथ ही कोर्ट में आने वाले लोग स्टाफ व वकील साथी फ‌र्स्ट एड की सुविधा बिना किसी शुल्क के ले सकेंगे। कोर्ट परिसर में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है इसमें किसी को भी मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ सकती है परिसर में पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं थी।

    बार परिसर में नलवा लैब का सैंपल कम फ‌र्स्ट एड सेंटर खुला

    जागरण संवाददाता, हिसार : जिला बार एसोसिएशन हिसार में नलवा लैबोरेट्री व हिसार बार के सहयोग से बार परिसर में कांफ्रेंस हॉल के पास नलवा लैब का सैंपल-कम-फ‌र्स्ट एड सेंटर का मुहूर्त किया गया। बार के प्रधान मोहित अरोड़ा ने बताया कि सेंटर नलवा लैब द्वारा हिसार बार के सहयोग से खोला गया है, इसमें अधिवक्ता किफायती रेटों पर अपने मेडिकल व कोरोना रैपिड टेस्ट भी करवा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में अस्पताल, एंबुलेंस आदि की सुविधा जल्द मुहैया करवाई जा सकेगी। साथ ही कोर्ट में आने वाले लोग, स्टाफ व वकील साथी फ‌र्स्ट एड की सुविधा बिना किसी शुल्क के ले सकेंगे। कोर्ट परिसर में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है, इसमें किसी को भी मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ सकती है, परिसर में पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं थी।

    नलवा लैब के संचालक व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. जेपीएस नलवा ने बताया कि इस सेंटर में वकीलों को टेस्ट पर 20 फीसद छूट मिलेगी। मौके पर मौजूद सभी वकीलों ने हिसार बार व नलवा लैब के इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर हिसार बार के उपप्रधान जयदीप सिंह पूनियां, सचिव सुनील पूनियां, डा. नवतेज नलवा, अधिवक्ता मुनीश बंसल, अभिषेक अरोड़ा, सुशील शर्मा, अनिल जालंधरा आदि मौजूद रहे।