Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar News: 30 हजार से अधिक घरों में आज नहीं आएगा पानी, दो जलघरों से पेयजल सप्लाई का बदला समय

    Updated: Wed, 29 May 2024 10:54 AM (IST)

    Water Supply in Hisar हिसार के मिलगेट और सातरोड खास में आज 29 मई को 30 हजार से अधिक घरों में आज पानी नहीं आएगा। जलघर में पानी की कमी के चलते जनस्वास्थ्य विभाग ने एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था बनाई है। यानी चार दिन में दो दिन तक इन जलघरों से कई क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई नहीं होगी।

    Hero Image
    30 हजार से अधिक घरों में आज नहीं आएगा पानी (सांकेतिक)।

    जागरण संवाददाता, हिसार। मिलगेट क्षेत्र और सातरोड खास के लोगों को 29 मई को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। कारण है कि इन दोनों क्षेत्रों में बुधवार को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। जलघर में पानी की कमी के चलते जनस्वास्थ्य विभाग ने स्काडा और सातरोड खास जलघर से आधे क्षेत्र में एक दिन और आधे क्षेत्र में दूसरे दिन यानी एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में स्काडा और सातरोड जलघर से मिलगेट क्षेत्र और सातरोड खास में 30 हजार से ज्यादा घरों में बुधवार को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में 30 हजार से ज्यादा लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। यह निर्णय जलघरों को भरने के लिए किया गया है।

    दो जलघरों से पेयजल सप्लाई का बदला समय

    शहर के दो जलघरों में चार दिन का पेयजल सप्लाई का शेड्यूल तैयार किया है। इसमें स्काडा जलघर और सातरोड खास जलघर का। इन दोनों जलघरों से 29 मई से एक जून तक एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई होगा। यानी चार दिन में दो दिन तक इन जलघरों से कई क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई नहीं होगी। जिन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई होगी वह भी एक दिन में एक ही वक्त पेयजल सप्लाई होगी।

    किस जलघर में 29 मई को कौन से क्षेत्र में पानी की सप्लाई

    सुंदर नगर व थाना क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में पेयजल सप्लाई होगी। जबकि मिलगेट क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होगी। सातरोड खास को छोड़कर बाकी क्षेत्र इंद्रा कालोनी, कैंट जोन, बीएचपी कालोनी व आसपास के क्षेत्र में पेयजल सप्लाई होगी।

    ये भी पढ़ें: Nafe Singh Murder केस में नया खुलासा, शूटरों को 60 लाख रुपए देने की थी तैयारी; आखिर किसके साथ हुआ था एग्रीमेंट?

    चार दिन का बनाया है शेड्यूल

    जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पेयजल की कमी के कारण स्काडा जलघर और सातरोड खास के शेड्यूल 29 मई से एक जून तक तैयार किया है। इसके बाद जरुरत के अनुसार इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल हिसार के विभिन्न जलघरों में से तो पूर्व की भांति ही एक वक्त पानी सप्लाई होता रहेगा। जबकि स्काडा व सातरोड से एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई होगा।

    हिसार जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई कंवरपाल ने कहा कि स्काडा जलघर और सातरोड खास जलघर से महावीर कालोनी क्षेत्र और सातरोड खास क्षेत्र में 29 मई को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। यहां 30 मई को सप्लाई होगी। इसी प्रकार एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई होगी। फिलहाल एक जून तक सप्लाई का शेड्यूल तैयार किया है।

    ये भी पढ़ें: Ranjeet Murder Case के फैसले पर डेरा प्रबंधन सतर्क, अनुयायियों को इंटरनेट पर कुछ शेयर न करने के दिए निर्देश; क्या है वजह?