Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nafe Singh Murder केस में नया खुलासा, शूटरों को 60 लाख रुपए देने की थी तैयारी; आखिर किसके साथ हुआ था एग्रीमेंट?

    Updated: Tue, 28 May 2024 10:30 PM (IST)

    बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Murder) की 25 फरवरी की शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में सीबीआइ टीम ने मंगलवार को फिर से गिरफ्तार तीन आरोपितों से जेल में जाकर पूछताछ की। इसमें कई नई बातें पता चली हैं। शूटरों में से एक को 50 लाख और दूसरे को 10 लाख इस टास्क के लिए देने का करार था

    Hero Image
    Nafe Singh Murder केस में नया खुलासा, शूटरों को 60 लाख रुपए देने की थी तैयारी

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। Nafe Singh Murder: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Murder Case) की हत्या के मामले में सीबीआइ टीम ने मंगलवार को फिर से गिरफ्तार तीन आरोपितों से जेल में जाकर पूछताछ की। इसमें कई नई बातें पता चली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटरों में से एक को 50 लाख और दूसरे को 10 लाख इस टास्क के लिए देने का करार था। इसके अलावा खर्चा अलग था। इसके साथ ही सीबीआइ टीम अब हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए जुट गई है। शूटरों ने सीबीआइ को बताया है कि उन्होंने हथियार गाड़ी में ही बैग के अंदर छोड़े थे।

    धर्मेंद्र की पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया

    चाबी भी वहीं पर छोड़कर वे भाग निकले थे। ऐसे में पीछे से कौन आकर हथियारों को ले गया, इसका उन्हें पता नहीं। दूसरी ओर सीबीआइ ने नामजद सात आरोपितों के साथ ही गिरफ्तार आरोपित धर्मेंद्र की पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया। उससे क्या पूछताछ की गई और क्या सामने आया, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

    वहीं नामजद आरोपितों से आठ महीने के दौरान की प्रापर्टी और बैंक खातों की डिटेल मांगी है। इस दौरान उन्होंने क्या बेचा और क्या खरीदा इसका पता किया। साथ ही इन आठ महीनों में वे कहां-कहां गए और किससे मिले, इसकी भी जानकारी ली गई है।

    गोलियों से भूनकर की थी हत्या

    बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की 25 फरवरी की शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। अंधाधुंध फायरिंग में एक पार्टी कार्यकर्ता की भी मौत हो गई, जबकि उनके निजी सुरक्षाकर्मी और गाड़ी चालक जख्मी हो गए।

    बहादुरगढ़ से करीब तीन किलोमीटर दूर सांखौल-बराही मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर यह वारदात शाम पांच बजे के आसपास हुई। उस समय फाटक बंद था और पूर्व विधायक की गाड़ी वहीं खड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- Ranjeet Murder Case के फैसले पर डेरा प्रबंधन सतर्क, अनुयायियों को इंटरनेट पर कुछ शेयर न करने के दिए निर्देश; क्या है वजह?