Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार छुट्टी के लिए दिए मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी मिले तो नप सकते हैं चिकित्सक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2020 06:43 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार नगर निगम में कार्य करने के बजाय छुट्टी के लिए बार-बार एक ही चि

    बार-बार छुट्टी के लिए दिए मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी मिले तो नप सकते हैं चिकित्सक

    जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम में कार्य करने के बजाय छुट्टी के लिए बार-बार एक ही चिकित्सक से मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर आने वाले कर्मचारियों का नगर निगम रिकॉर्ड खंगाल रहा है। ऐसे कई कर्मचारी सामने आए हैं जो छुट्टी के लिए मेडिकल दे रहे हैं। वे कई-कई दिनों तक मेडिकल अवकाश पर रह रहे हैं। ऐसे में उनका मेडिकल स्वास्थ्य विभाग के नियम पर कितना खरा है, उसको लेकर नगर निगम प्रशासन स्वास्थ्य विभाग से जांच करवाने पर विचार- विमर्श कर रहा है। ताकि इन कर्मचारियों के मेडिकल का सच निगम के सामने आ सके। इसके लिए कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ने कागजी औपचारिकताएं शुरू की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    ये है मामला

    निगम में चतुर्थ श्रेणी के कुछ कर्मचारी ऐसे मिले हैं। जो बार-बार छुट्टी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट दे देते हैं। मेडिकल भी कई दिनों का होता है। ऐसे में निगम अफसर इस असमंजस में है कि ये मेडिकल सर्टिफिकेट नियमों पर कितने खरे हैं। बार-बार निजी अस्पतालों के चिकित्सक से मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर आ रहे हैं। ऐसे में ये मेडिकल कितने खरे हैं इसकी जांच अब सीएमओ के माध्यम से करवाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू की है। यदि कमिश्नर ने इस कागजी कार्रवाई को हरी झंडी दी तो निगम में जमा होने वाले कई मेडिकल सर्टिफिकेट की सीएमओ के माध्यम से जांच हो सकती है। ऐसे में यदि किसी चिकित्सक ने गलत मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया या उसका कर्मचारी का सर्टिफिकेट फर्जी मिला तो मामले में जो भी दोषी मिले तो उनपर कार्रवाई हो सकती है।

    ---------

    डिफाल्टरों का भी रिकार्ड हो रहा तैयार, निगम से हो सकते हैं बाहर

    निगम में अपनी निर्धारित कार्य के बजाय दूसरे कार्य करने वाले, डिफाल्टर या हाजिरी लगाकर फरलो मारने वाले कर्मचारियों की निगम अधिकारी पहचान करने में जुटे हैं। निगम कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का डाटा खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो डिफाल्टर कर्मचारियों की निगम से अब छुट्टी हो सकती है। निगम में कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी हो रही है।

    ---------------

    कुछ कर्मचारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट ऐसे हैं जो निजी चिकित्सक से बार-बार छुट्टी के लिए बनवाए गए हैं। क्या ये सर्टिफिकेट स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार सही हैं, इस बारे में हम विचार कर रहे हैं कि सीएमओ के माध्यम से इनकी जांच करवाई जाए।

    - अमन ढांडा, कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम हिसार।