Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्जिद में लोहे की रॉड लेकर घुसा युवक, इमाम को देखकर बोला 'राम-राम'; हांसी से आया हैरान करने वाला मामला

    Updated: Mon, 05 May 2025 04:37 PM (IST)

    हांसी के दयाल सिंह कालोनी में रविवार सुबह एक युवक लोहे की रॉड लेकर मस्जिद में घुस गया। सीसीटीवी कैमरे में वह मस्जिद का मुआयना करते दिखा। इमाम को देखकर उसने राम-राम कहा और भाग गया। पुलिस जांच में पता चला कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह कुत्तों को भगाने के लिए रॉड लेकर घूमता है।

    Hero Image
    मुस्लिम समाज के लोग घटना के बाद आपस में चर्चा करते हुए। (फोटो- जागरण)

    संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। दयाल सिंह कालोनी स्थित एक मस्जिद में रविवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब एक युवक लोहे की रॉड लेकर मस्जिद में घुस गया। मस्जिद के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में देखा गया कि युवक ने पहले मस्जिद का मुआयना किया और फिर जैसे ही उसने इमाम को देखा, डर के मारे भाग गया। जाने से पहले युवक ने इमाम को हाथ हिलाकर राम-राम कहा और बताया कि वह देखने आया था कि कोई जाग रहा है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमाम ने बताया पूरा घटनाक्रम

    मस्जिद के इमाम मोहम्मद तस्लीम ने बताया कि सुबह करीब पौने पांच बजे जब वह नींद से जागे और बाहर निकले तो उन्होंने एक अनजान युवक को सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा। उसके हाथ में लोहे की रॉड थी और सिर पर अंगोछा लपेटा हुआ था।

    इमाम को देखकर वह रुक गया, हाथ हिलाया। राम-राम कहा और फिर यह बोलते हुए कि वह बस देखने आया था कि कोई जाग रहा है या नहीं, वहां से भाग निकला। इमाम ने तुरंत मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें युवक को मस्जिद में दाखिल होते और भीतर घूमते हुए देखा गया। उन्होंने आशंका जताई कि युवक चोरी की नीयत से मस्जिद में घुसा था।

    पुलिस बोली- मानसिक स्थिति ठीक नहीं

    पुलिस जांच में पता चला कि युवक मस्जिद के पास ही रहता है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सिसाय पुलिस चौकी इंचार्ज के अनुसार, युवक हर रोज की तरह सुबह घूमने निकला था। मस्जिद का गेट खुला देख वह अंदर चला गया था। युवक ने बताया कि वह यह सुनिश्चित करने गया था कि कोई कुत्ता अंदर न घुस जाए और उसी उद्देश्य से उसके हाथ में लोहे की पाइप थी, जिससे वह कुत्तों को भगाता है। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया है।