केदारनाथ में हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को हिसार से दबोचा
हांसी साइबर क्राइम पुलिस ने केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर 34 हजार की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश के मुनीजर ने 15 जून को नरेश से यह ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। साइबर थाना क्राइम हांसी पुलिस ने ऑनलाइन केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर की बुकिंग के नाम पर 34 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के परसा बलरामपुर निवासी मुनीजर के रूप में हुई है।
थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात एएसआई सज्जन कुमार ने बताया कि आरोपित ने 15 जून को केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाने के नाम पर नरेश से 34 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी की थी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।