Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हरियाणा के लोगों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, 26 जनवरी को होगा शुभारंभ; इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 07:05 PM (IST)

    हिसार में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डाबड़ा रूट पर जेबीएम कंपनी की बस का सफल ट्रायल किया गया। 9.1 किलोमीटर लंबे इस रूट पर बस ने निर्धारित समय से कम समय में सफर पूरा किया। ट्रायल के दौरान बस में जीपीएस की कनेक्टिविटी भी बनी रही। अब इन बसों को रविवार को गणतंत्र दिवस पर मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाएंगे।

    Hero Image
    हरियाणा में हिसार को को मिली इलेक्ट्रिक बसें (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण संवाददाता, हिसार। Hisar Electric Buses: हिसार डिपो से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए शनिवार सुबह 11 बजे के करीब डाबड़ा रूट पर जेबीएम कंपनी की बस का ट्रायल लिया गया।

    9.1 किलोमीटर लंबे इस रूट पर एक तरफ की टाइमिंग 36 मिनट की निर्धारित की गई थी, हालांकि ट्रायल के दौरान 28 मिनट में ही इलेक्ट्रिक एसी बस रोडवेज डिपो से गांव डाबड़ा पहुंच गई। शनिवार को कई संस्थानों में अवकाश के चलते इस रूट पर भीड़ भी कम थी। जिस कारण बस आसानी से बस अड्डा से नागोरी गेट, पारिजात चौक से डाबड़ा चौक होते हुए निर्धारित टाइमिंग से भी कम समय में ट्रायल में सफल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों को 17 स्टॉपेज पर रोका

    इस दौरान जीपीएस की कनेक्टिविटी भी बस में बनी रही। सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर इलेक्ट्रिक बस को वर्कशॉप से रवाना किया गया था। यह बस गांव डाबड़ा में 11.32 बजे पहुंच गई। इसी तरह से वापसी में डाबड़ा से 11.35 पर बस चली और 12.07 पर बस अड्डा पर पहुंच गई।

    हिसार के बस स्टैंड पर सिटी बस की चार्जिंग करते हुए। जागरण

    इस दौरान बस के 17 स्टापेज पर भी बस को रोका गया था। ट्रायल के दौरान बस में रोडवेज जीएम डा. मंगल सेन, टीआइ सुखबीर, नोडल अधिकारी यातायात प्रबंधक सुरेंद्र सिंह सहित डीआइएमटीएस कंपनी के सदस्य मौजूद रहे। इलेक्ट्रिक बसों का गांव डाबड़ा व मुकलान दोनों रूटों पर ट्रायल सफल रहा है। अब इन बसों को रविवार को गणतंत्र दिवस पर मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाएंगे।

    इन स्टॉपेज से होकर गुजरी इलेक्ट्रिक बस 

    इलेक्ट्रिक बस शनिवार को ट्रायल के दौरान हिसार बस अड्डा के बाद नागोरी गेट, पारिजात चौक, रेड स्क्वायर मार्केट, लक्ष्मीबाई चौक, फवारा चौक, मटका चौक, कैंप चौक, पीएलए शापिंग कॉम्प्लेक्स, आरटीए कार्यालय, डाबड़ा चौक, माडल टाउन, आइटीआइ चौक, सेक्टर 16-17, आधार अस्पताल, गांव डाबड़ा तक कुल 17 स्टापेज से होकर गुजरी।

    सिटी बस के ट्रायल के दौरान परिजात चौक से गुजरती सिटी बस  जागरण

    एक बस की खामी तीन दिन में भी नहीं ढूंढ़ पाए कंपनी कर्मचारी 

    पांच इलेक्ट्रिक बसों में से एक बस वीरवार को हांसी पहुंचने पर खराब हो गई थी। इस बस की खामी का पता तीन दिन बीतने पर भी कंपनी कर्मचारी नहीं लगा पाए थे। कंपनी कर्मियों का कहना था कि शनिवार देर शाम तक बस को दुरूस्त करवाकर हिसार बस अड्डा पर पहुंचा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का एक और बड़ा फैसला, CM नायब सैनी ने क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट की बढ़ाई सैलरी; अब कितना मिलेगा वेतन?

    चार्जर को दुरुस्त कर बसों को फुल चार्ज करवाया 

    शनिवार सुबह जेबीएम कंपनी के मैकेनिकों ने वर्कशाप में आकर बसों के चार्जर को दुरूस्त किया। इसके बाद बस अड्डा पर खड़ी चार इलेक्ट्रिक बसों को फुल चार्ज करवाया गया। बस अड्डा से सभी बसों को महाबीर स्टेडियम में ले जाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर इस बसों का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

    बसों के उद्धाटन के बाद बसों का संचालन निर्धारित टाइमिंग से शुरू किया जाएगा। इन बसों में किराया 10 से 20 रुपये तक निर्धारित किया गया है। न्यूनतम 10 रुपये व अधिकतम 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

    डाबड़ा रूट पर बस का ट्रायल सफल रहा है। रविवार को गणतंत्र दिवस पर बसों के संचालन के लिए मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाएंगे। बसों के संचालन के लिए रोडवेज की ओर से जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा दी गई है।

    डॉ. मंगलसैन, जीएम, रोडवेज, हिसार।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में इस तरह की गाड़ियां चलाई तो खैर नहीं, अनिज विज ने दिए सख्त निर्देश; ऑटोमेटिक सिस्टम से होगी पहचान